भारत के प्राइवेट बैंकों में से आईसीआईसीआई बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की भारत में 2883 शाखाएँ हैं और 10021 एटीएम हैं। आईसीआईसीआई बैंक भारत के अलावा 19 अन्य देशों में भी मौजूद है। ICICI Bank अपने ग्राहक को बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज़ प्रदान करता है, इसी में से एक है पर्सनल लोन। आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि आप आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें सकते हैं?, डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
पर्सनल लोन आपके CIBIL स्कोर और इंकम के आधार पर मिलता है। अगर आपका CIBIL स्कोर और इंकम बढ़िया है तो, आईसीआईसीआई बैंक से 10.5% प्रति वर्ष के व्याज दर पर आप 25 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। लिए हुए लोन के पैसों को 12 – 72 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन है, जिसे आप जैसे चाहे वैसे यूज कर सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को घर बनाने, बिज़नेस खर्च, शादी खर्च, घूमने और खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन क्यों लें?
यहाँ से पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं जैसे –
- 10.5% प्रति वर्ष के व्याज दर पर 25 लाख तक का लोन लें सकते हैं।
- लोन के पैसों को चुकाने के लिए 12 – 72 महीनों का समय मिलता है।
- ICICI Bank से पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी का ले सकते हैं।
- काफी कम डॉक्यूमेंट पर आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
- पर्सनल लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद ही लोन का पैसा बैंक अकाउंट में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा भेज दिया जाता है।
पर्सनल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।
List Of Documents For Salaried
- Proof of Identit (आईडी प्रूफ) : PAN Card/ Passport / Driving License / Voters ID (इनमें से कोई एक)
- Proof of Residence (अड्रेस प्रूफ) : Aadhaar card/ Rent Agreement / Utility Bill / Passport (इनमें से कोई एक)
- Bank Statement (बैंक स्टेटमेंट) : Latest 3 months Bank Statement.
- Salary slips (सैलरी स्लिप) : Latest 3 months Bank Salary slips.
- Photo (फोटो) : 2 Passport Size photographs.
List Of Documents For Self-Employed
- Proof of Identit (आईडी प्रूफ) : PAN Card/ Passport / Driving License / Voters ID (इनमें से कोई एक)
- Proof of Residence (अड्रेस प्रूफ) : Aadhaar card/ Rent Agreement / Utility Bill / Passport (इनमें से कोई एक)
- Income proof (आय प्रूफ) : Audited financials for the last two years.
- Bank Statement (बैंक स्टेटमेंट) : Latest 6 months Bank Statement.
- Proof of Office (ऑफिस का अड्रेस प्रूफ) : Office address proof.
आईसीआईसीआई बैंक पात्रता मापदंड
Eligibility Criteria for Salaried.
- Age (उम्र) : 23 से 58 वर्ष.
- Salary (सैलरी) : न्यूनतम मासिक आय Rs.30,000
- Total years in job : 2 वर्ष
- Years in current residence : 1 वर्ष
Eligibility Criteria for Self Employed.
- Age (उम्र) : 28 वर्ष से 65 वर्ष (डॉक्टर के लिए 25 वर्ष)
- Minimum Turnover (न्यूनतम कारोबार) : 15 लाख से 40 लाख
- Minimum Profit After Tax (न्यूनतम लाभ) : 1 लाख से 2 लाख
- Business Stability (व्यापार स्थिरता) : 3 से 5 वर्ष
Fees and Charges
Loan Processing Charges (प्रोसेसिंग शुल्क): | Upto 2.50% of loan amount + GST |
Prepayment Charges (पूर्व भुगतान शुल्क): | 5% on principal outstanding + GST |
Additional Interest on late payment (लेट पेमेंट पर व्याज): | 24% प्रति वर्ष के हिसाब से |
Repayment Mode Swap Charges (स्वैप शुल्क): | ₹ 500/- per transaction + GST |
Loan Cancellation Charges (लोन रद्दीकरण शुल्क): | ₹ 3000/- + GST |
EMI Bounce Charges (ईएमआई बाउंस शुल्क): | ₹ 400/- per bounce + GST |
पर्सनल लोन के लिए ऐसे आवेदन करें
पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ लेने के बाद अगर आप ICICI Bank से personal loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप यहाँ से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों तरीके नीचे दिए गए हैं।
ऑनलाइन ऐसे आवेदन करें
- सबसे पहले ICICI Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
- ‘Personal’ के बटन पर क्लिक करें।
- ‘Loans’ के सेक्शन में ‘Personal Loans’ पर क्लिक करे।
- अब ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करेंगे तो पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने का पेज खुलेगा। यहाँ मांगे गए जानकारी को भरना होगा।
- अगर आप Personal Loan के लिए Eligible होते है तो आपके प्रोफाइल के आधार पर लोन राशि, अवधि और EMI दिख जाएगा।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड कर के लोन राशि अपने बैंक अकाउंट में मँगा सकते हैं।
ऑफलाइन ऐसे आवेदन करें:
- सबसे पहले आप नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच में जाए।
- बैंक के अधिकारी को बताए कि आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है।
- इसके बाद आपकी पात्रता मापदंड देखि जाएगी और जरूरी डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे।
- अगर आप पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे डाल दी जाएगी।
Customer Care Number
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है।
- Contact Number : 1860 120 7777, 1800 200 3344 (9:00 AM to 6:00 PM Monday to Friday)
- E-mail : [email protected].
FAQ
आईसीआईसीआई बैंक से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?
यहाँ से 50,000 से 25 लाख तक पर्सनल लोन लें सकते हैं, लोन राशि आपके पात्रता मापदंड पर निर्भर करता है।
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना है?
पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.5% प्रति वर्ष से शुरू है। यह आपके CIBIL स्कोर, उम्र, और आय पर निर्भर करता है।
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना वेतन होना चाहिए?
पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम 30,000 रुपए मासिक आय होना चाहिए।
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?
डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद 72 घंटों के अंदर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Contact Number : 1860 120 7777, 1800 200 3344 (9:00 AM to 6:00 PM Monday to Friday)
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
Other Trending Posts:
2 thoughts on “ICICI Bank personal loan, आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?”