अगर आपके पास भी HDFC का क्रेडिट कार्ड है और आप उसे बंद करवाना चाहते हैं तो आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको सबसे आसान तरीके बताएंगे जिसके मदद से आप अपने HDFC Credit Card को बड़ी आसानी से बंद करवा सकते हैं। दोस्तों जितना आसान क्रेडिट कार्ड लेना होता है उससे काही ज्यादा मुश्किल इसे बंद करवाना होता है। इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको अपने HDFC Credit Card को बंद करने में किसी तरीके की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
HDFC Credit Card को बंद करवाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा सबसे पहले क्रेडिट कार्ड का जितना भी भी बिल है उसे पूरा भरे। क्रेडिट कार्ड के बिल को भरने के बाद ही बंद करने के लिए रीक्वेस्ट भेजें नहीं तो आपका रीक्वेस्ट रिजेक्ट हो जायगा और HDFC बैंक के तरफ से बिल भरने को कहा जायगा। अगर आपके क्रेडिट कार्ड में कोई गलत चार्ज जोड़ा गया है तो उस चार्ज को हटाने के लिए बोल सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले यें काम जरूर करें।
- Credit Card बंद करवाना से पहले रिवार्ड पॉइंट का यूज कर लें, एक बार क्रेडिट कार्ड बंद हो गया तो यें रिवार्ड पॉइंट बेकार हो जाएंगे।
- क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए आवेदन करने के बाद, आपको अपने कार्ड का यूज नहीं करना चाहिए।
- क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने के बाद आपके पास ईमेल और SMS आता है, जिसे आपको सेव करके रखना चाहिए, और बैंक के तरफ से लिखित Confirmation letter जरूर लेना चाहिए।
HDFC Credit Card बंद करने के तरीके
पाँच तरीकों से आप HDFC Credit Card को बंद करवा सकते हैं।
- HDFC Credit Card को ऑनलाइन बंद करवा सकते हैं
- कस्टमर केयर को कॉल करके
- क्लोजर फॉर्म भेजकर
- ईमेल लिखकर
- HDFC बैंक के हेड ऑफिस में एक पत्र भेजकर
HDFC Credit Card को ऑनलाइन कैसे बंद करें?
यह सबसे आसान प्रोसेस है, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन बंद करवाने के लिए सबसे पहले HDFC बैंक के ऑफिसियल वेब पेज पर आएंगे। होम पेज पर Ask EVA का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करेंगे।
- यहाँ Close Credit Card लिखकर भेजेंगे।
- अपना रजिस्टर Mobile No लिखकर भेजेंगे।
- अब आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को लिखकर भेजेंगे।
- फिर आप जिस क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते हैं उस कार्ड के अंत के 4 अंक माँगे जाएंगे।
- अब आपको कारण चुनना है।
कारण चुनने के बाद क्रेडिट कार्ड बंद करने का रीक्वेस्ट जमा हो जाएगा। अब 7 दिन के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा और इसका पुष्टीकरण आपके फोन और मेल पर आ जायगा।
customer care में कॉल करके HDFC credit card कैसे बंद करें?
आप अपने HDFC credit card को बंद करने के लिए 1860 267 6161 पर ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात कर सकते हैं। कॉल करने से पहले सभी जानकारी जैसे: क्रेडिट कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, बाकी निजी जानकारी आपके पास होनी चाहिए।
क्लोजर फॉर्म से HDFC credit कैसे बंद करें?
सबसे पहले HDFC Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म डाउनलोड करेंगे या यहाँ क्लिक कर के क्लोजर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। अब क्लोजर फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरेंगे जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर, फोन नंबर, कार्ड धारक का नाम, पता और क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का वजह। सारी जानकारी भरने के बाद HDFC Bank Credit Cards, PO Box 8654, Thiruvanmiyur, Chennai-600041. इस अड्रेस पर क्लोजर फॉर्म भेज देंगे। 1 हपते के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा।
ईमेल लिखकर HDFC Credit Card कैसे बंद करें?
आप अपने HDFC Credit Card को ईमेल भेजकर भी बंद करवा सकते हैं। E-Mail के द्वारा HDFC Credit Card बंद करवाने केन लिए [email protected] पर एक ईमेल भेजना होगा जिसमे आपका कार्ड नंबर, फोन नंबर, नाम, पता और क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का कारण लिखना होगा। ईमेल भेजने के बाद 7 दिन के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो जायगा।
HDFC बैंक के हेड ऑफिस में एक पत्र भेजकर HDFC Credit Card कैसे बंद करें?
आप पत्र में क्रेडिट कार्ड कि सारी जानकारी जैसे: क्रेडिट कार्ड नंबर, फोन नंबर, नाम, पता, क्रेडिट कार्ड बंद करने का कारण लिखकर HDFC Bank Credit Cards, PO Box 8654, Thiruvanmiyur, Chennai-600041.
नोट: इस पत्र में कार्ड से संबंधित जरूरी जानकारी जैसे: CVV, PIN ना लिखें।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इसके संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जबाब जल्दी देने का प्रयास करेंगे, धन्यवाद!
FAQ
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?
पाँच तरीकों से आप HDFC Credit Card को बंद करवा सकते हैं, ऑनलाइन, कस्टमर केयर को कॉल करके, क्लोजर फॉर्म भेजकर, ईमेल लिखकर और HDFC बैंक के हेड ऑफिस में एक पत्र भेजकर
HDFC credit card customer care number ?
1860 267 6161
Other Trending Posts
2 thoughts on “HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें? | How to close HDFC Credit Card?”