लोन लेते समय क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर देखा जाता है। आपका Credit Score जितना ज्यादा होगा, लोन लेने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। अगर किसी वजह से आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है तो लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में परेशानी हो सकती है। इसलिए आप अपना क्रेडिट स्कोर समय-समय पर चेक करते रहें। आज के इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे की आप अपना क्रेडिट स्कोर Whatsapp पर फ्री मे कैसे चेक कर सकते हैं। (CIBIL Score on Whatsapp)
यह सुविधा CIBIL official partner, WishFin के द्वारा शुरू किया गया है। आप Whatsapp पर फ्री मे CIBIL Score चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर आपके Credit Score मे कोई गलती है तो आप इसे सही भी करवा सकते हैं।
CIBIL Score on Whatsapp
Whatsapp पर क्रेडिट स्कोर देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें। इसके लिए जिस नंबर से आप क्रेडिट स्कोर देख रहे हैं उस नंबर पर Whatsapp का होना जरूरी है।
- सबसे पहले 8287151151 पर missed call करें।
- अब Whatsapp पर message आएगा।
- यहाँ मांगे गए जानकारी को भरेंगे।
- यह जानकारी बैंक मे या CIBIL मे दिए गए जाकारी के साथ मिलनी चाहिए।
- अब अपने फोन पर और ई-मेल पर एक OTP आएगा।
- OTP डालते ही आपका Credit Score दिख जाएगा।
- अगर आप डिटेल मे क्रेडिट रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो इसके लिए WishFin वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
WishFin फ्री में CIBIL score क्यों देता है?
अगर आप अपना सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर चेक कर रहे हैं, तो संभव है कि आप क्रेडिट कार्ड या लोन लेने की सोच रहे हैं। WishFin को आपके Contact Details मिल जाते हैं और इस Contact को यूज करके WishFin के प्रोडक्टस जैसे क्रेडिट कार्ड, हेल्थ इन्श्योरेन्स, लोन, म्यूचूअल फंड बेचने के लिए आपको फोन कर सकते हैं।
आज के इस पोस्ट मे हमने आपको बताया कि आप अपना सिबिल स्कोर Whatsapp पर कैसे पता कर सकते हैं? उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी (CIBIL Score on Whatsapp) आपको जरूर पसंद आई होगी।
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए।
इसके संबंधित कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
2 thoughts on “CIBIL Score on Whatsapp | Whatsapp पर सिबिल स्कोर फ्री में देखें”