Navi Instant Loan app (Documents Required and Eligibility Criteria)
कई बार समय-समय पर हम में से कई लोगों को पैसो की परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे समय मे हम चाहते हैं कि तत्काल कही से पैसा मिल जाए। कभी आपके साथ भी ऐसा होता है और आपको इंसटेंट पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ जाए तो Navi Loan app आपकी मदद करेगा। यहाँ से ₹5 लाख तक का लोन 20 मिनट के अंदर अप्रूव हो जाता है।
आज के इस शानदार पोस्ट मे हम आपको navi loan app के बारे मे जानकारी देंगे कि यहाँ से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? navi loan interest rate, navi personal loan eligibility criteria क्या है? आपको यहाँ से कितने तक का लोन मिल सकता है? तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Navi Personal Loan App
यह एक डिजिटल मनी लैन्डिंग एप है, इस एप को जून 2020 मे सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल द्वारा शुरू किया गया था। बेंगलुरु की यह कंपनी डिजिटल और कॉन्टैक्टलेस प्रक्रिया के जरिए 5 लाख तक का लोन देती है। Navi loan app द्वारा लिए गए लोन के पैसो को 36 महीने अंदर चुकाया जा सकता है।
Types of Loan offered by Navi Loan app
- Instant Personal Loan
- Urgent Emergency Loan
- Instant Cash Loan
- Travel loan
- Two Wheeler Loan
- Small Business Loan
- Marriage Loan
Navi Loan app के फीचर
- इस एप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटी और गारंटर की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
- आप लिए हुए लोन के पैसों को कैसे और कहाँ खर्च करते हैं इस बात से Navi को कोई लेना -देना नहीं होता है।
- अगर आप टाइम पर EMI भरते हैं तो यहाँ से और भी कई तरह के लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
- इस एप से आप ₹5 लाख तक का Instant personal loan बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
- Navi app पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के 20 मिनट के अंदर ही अप्रूवल मिल जाता है और लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाता है।
- बिना किसी झंझट से आप Navi app से ही अपने लोन अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं, यही से आप स्टैटमेंट चेक सकते हैं।
- अगर आपका Credit Score कम है तो भी आप यहाँ से लोन ले सकते हैं।
- यहाँ से लोन लेने का सारा प्रोसेस ऑनलाइन है, बस आपको डॉक्यूमेंट के डिटेल्स भरने हैं आपको डॉक्यूमेंट के कॉपी अपलोड करने की कोई जरूरत नहीं है।
Navi Instant Loan app से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
- ID Proof – PAN Card
- Address Proof – आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेन्स या पासपोर्ट
- पोर्ट्रेट सेल्फ़ी
- बैंक अकाउंट की जानकारी
Navi Instant Loan Eligibility Criteria
- Indian Citizen इस ऐप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- यहाँ से लोन लेने के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
- आपके पास कोई इनकम सोर्स होना चाहिए।
- ₹5 लाख का लोन लेने के लिए 650 क्रेडिट स्कोर होनी चाहिए।
Navi Instant Loan Processing Fee & Charges
- व्याज दर : 16% से 30% प्रति वर्ष
- प्रोसेसिंग फीस : 2.5% (Min Rs 500+GST and Max Rs 5,000+GST)
Navi Instant Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?
इस एप से लोन लेना बहुत आसान है, लोन लेने का सारा प्रोसेस ऑनलाइन है। इस एप पर आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने की कोई जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के बड़ी आसानी से Navi App से लोन ले सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन में Navi Loan App को इंस्टॉल करेंगे उसके बाद ओपन करेंगे।
- अब आपको बेसिक जनकारी भरनी है जैसे – नाम, जन्म तारीख, अड्रेस का पिन कोड।
- अगले पेज पर आपके रोज़गार और आय के बारे में जानकारी देनी है।
- अब आपको अपने PAN कार्ड का नंबर भरना है।
- इसके बाद आपका लोन प्रोसेस होना शुरू हो जाएगा, बैकएंड से आपके डिटेल्स चेक किए जाएंगे।
- सब कुछ सही होने पर आपका लोन 20 मिनट के अंदर अप्रूव कर दिया जाएगा।
- लोन अप्रूव हो जाने के बाद बाकी जरूरी जानकारी देकर, लोन का पैसा आपने बैंक अकाउंट मे मांगा सकते हैं।
आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया कि Navi Loan app क्या है? navi loan interest rate, Navi Loan App से कैसे लोन लें? इस ऐप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। Navi से आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
यह भी पढ़ें :