आज के समय में हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है क्योंकि Credit Card से खरीदारी करने पर काफी अच्छा कैशबैक और छूट मिलता है। समय के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड लेना काफी आसान बन गया है। पहले जिनके पास अच्छी इंकम होती थी बैंक उन्हे ही क्रेडिट कार्ड देते थें लेकिन अब अगर आपका इंकम कम है तो भी आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। अगर आप भी ऐसे ही क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं जिसमे किसी तरीके का इंकम प्रूफ, जॉइनिंग फीस और सालाना चार्ज देने कि जरूरत ना पड़े तो आज हम आपको एक ऐसे ही क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे।
भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक टर्म डिपॉजिट के आधार पर 811 DreamDifferent Credit Card देता है जिसके कई फायदे हैं जैसे – टर्म डिपॉजिट राशि का 90% तक क्रेडिट लिमिट मिलता है, 48 दिनों तक ATM से ब्याज मुक्त नकद निकाल सकते हैं और 811 DreamDifferent Credit Card के लिए ना तो किसी प्रकार का जॉइनिंग फीस देना पड़ता है और ना ही किसी तरीके का इंकम प्रूफ देना पड़ता है।
टर्म डिपॉजिट: आप एक निश्चित समय के लिए पैसा जमा करते हैं जिसमें आपके जमा किए हुए पैसों पर आपको ब्याज़ मिलता होता है। टर्म डिपॉजिट एक प्रकार का रेकरिंग डिपॉजिट और फिक्स्ड डिपॉजिट हैं।
811 DreamDifferent Credit Card Features
- Get Credit Card online without any income documents.
- Lifetime free credit card.
- No joining and annual fees.
- 5000 bonus reward points on Rs. 5000 spend in the first 45 days.
- Rs.750/- cashback on annual spends of Rs.75000/-
- Interest free cash withdrawal up to 48 days.
- Credit Limit upto 90% of term deposite amount.
811 DreamDifferent Credit Card Benefits
- 100 रुपये के ऑनलाइन खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। रिवॉर्ड पॉइंट से खरीदारी कर सकते हैं या कैश में बदल सकते हैं।
- पहले 45 दिनों के भीतर अगर 5000 रुपये तक खर्च करते हैं तो 500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
- 811 DreamDifferent Credit Card से आप अपने कुल क्रेडिट लिमिट का 90% तक कैश निकाल सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर 48 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।
- Fuel और Railway सरचार्ज छूट
- पेट्रोल पंपों पर 500/- से 3000/- रूपये के बीच लेनदेन पर 1% तक कैशबैक (अधिकतम रु. 3500/वर्ष)
- भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटर पर लेनदेन पर 1.8% तक कैशबैक (अधिकतम 500 रुपये/वर्ष)
- 4 PVR सिनेमा टिकट/वर्ष
Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)
- भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- कोटक महिंद्रा बैंक से 811 DreamDifferent Credit Card लेने के लिए आपको आयु 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- कम से कम 10,000 रुपये तक का टर्म डिपॉजिट होना करना होगा।
- 1 टर्म डिपॉजिट पर 1 ही क्रेडिट कार्ड मिलेगा।
- अगर आप NRI हैं तो नजदीकी ब्रांच जा कर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
811 DreamDifferent Credit Card fees and charges
Joining Fees: | ₹0/- |
Annual Fees: | ₹0/- |
ATM Cash Withdrawal: | 48 दिनों के लिए ₹0/- उसेके बाद ₹300 |
Late Payment Charges: | ₹100 |
Over Limit Charge: | ₹500 |
Cheque Bounce Charges: | ₹500 |
How to apply 811 DreamDifferent Credit Card
आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए Kotak Mahindra Bank में अकाउंट होने जरूरी है। अगर अभी तक आपने कोटक महिंद्रा बैंक में ज़ीरो बैलन्स अकाउंट नहीं खोल है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के बस 5 मिनट के अंदर कोटक महिंद्रा बैंक में ज़ीरो बैलन्स अकाउंट खुद अपने फोन से घर बैठे खोल सकते हैं।
अगर आपका कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट है तो Kotak mobile banking app से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड अप्लाइ करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने Kotak mobile banking app या Kotak 811 app में लॉगिन करेंगे।
- यहाँ आप 811 DreamDifferent क्रेडिट कार्ड के फीचर के बारे में पढ़ सकते हैं, ‘Continue’ पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर अड्रेस सिलेक्ट करेंगे।
- यहाँ ‘I am not a director of any bank’ के चेक बॉक्स पर टिक करेंगे फिर ‘Confirm’ पर क्लिक करेंगे।
- अगले स्टेप में आपको क्रेडिट लिमिट चुनना है। क्रेडिट लिमिट आपके टर्म डिपॉजिट राशि का 90% होगा। अगर आप 10000 रुपये का टर्म डिपॉजिट करते हैं तो 9,000 रुपये क्रेडिट लिमिट मिलता है। टर्म डिपॉजिट के हिसाब से 811 DreamDifferent Credit Card में 16 लाख रुपये तक का क्रेडिट लिमिट मिल सकता है।
- अब आपको फिक्स डिपॉजिट करना होगा। अगर आपके पास पहले से कोटक बैंक में 10000 से ज्यादा का FD है, तो आप उसी फिक्स्ड डिपॉजिट में से किसी एक को चुन सकते हैं। अगर आपके पास कोई FD नहीं है, तो आप एक नया फिक्स्ड डिपॉजिट खोल सकते हैं।
- अगले पेज पर फिक्स्ड डिपॉजिट के डीटेल को कन्फर्म करेंगे और टर्म्स और कन्डिशन को ‘accept’ करेंगे।
- अब Credit Card अप्लाइ हो जाएगा, इसका एक रिफरेन्स नंबर आपके फोन पर या जायगा। आपका क्रेडिट कार्ड 7 दिन के अंदर आपके दिए हुए अड्रेस पर कोटक के तरफ से भेज दिया जायगा।
- क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हर एक जाकारी जैसे: स्टेटमेंट, बिल भुगतान का स्लिप, बाकी जानकारी आपके रजिस्टर फोन नंबर और ईमेल पर आएगा।
Final Thoughts:
दोस्तों उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि 811 DreamDifferent Credit Card क्या है?, DreamDifferent Credit Card कैसे अप्लाइ करें? क्रेडिट कार्ड के लिए Eligibility Criteria क्या है?, क्रेडिट कार्ड के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और कौन-कौन से चार्ज लगते हैं। इसके संबंधित कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं।
QNA
कोटक क्रेडिट कार्ड का लेट पेमेंट चार्ज कितना है?
क्रेडिट कार्ड का लेट पेमेंट चार्ज 100 रुपया है।
811 DreamDifferent क्रेडिट कार्ड में कितना क्रेडिट लिमिट मिलता है?
इस क्रेडिट कार्ड में टर्म डिपॉजिट राशि का 90% तक क्रेडिट लिमिट मिलता है।
811 DreamDifferent Credit Card से कितना कैश निकाल सकते हैं?
क्रेडिट कार्ड से आप कुल क्रेडिट लिमिट का 90% तक कैश निकाल सकते हैं।
DreamDifferent Credit Card के लिए कम से काम कितने रुपये का FD करना होगा?
क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम 10,000 रुपये तक का FD करना होगा।
Other Trending Posts:
1 thought on “811 DreamDifferent Credit Card | कोटक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा?”