Home credit se kaise loan le | होम क्रेडिट से कैसे लोन लें

How to apply loan from Home Credit (Documents Required and Eligibility Criteria)

Home Credit personal loan

होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ‘होम क्रेडिट’ भारत के सबसे पुराने मनी लेंडिंग एप में से एक है। यह एक इंटरनेशनल कंपनी है जो एशिया और यूरोप के दस से अधिक देशों मे लोन देती है।

भारत मे होम क्रेडिट के 20 से अधिक राज्यों और 150 शहरों में ब्रांच है। Home Credit से आप 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इस एप से लोन लेने के बाद 9 महीने से 4 साल के भीतर आसान किस्तों (EMI) मे चुकाया जा सकता है।

Home credit se kaise loan le | होम क्रेडिट से कैसे लोन लें

Home Credit से कितने तरह के लोन लें सकते हैं?

होम क्रेडिट कई तरह के लोन ऑफर करता है, आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन लें सकते हैं।

  • Home Loan (होम लोन)
  • Mobile Phone on EMIs (EMI पर मोबाईल फोन)
  • Home Appliances on EMIs (EMI पर घरेलू उपकरण)
  • Personal Loan (पर्सनल लोन)
  • Home Credit Ujjwal Card (होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड)
  • Two-Wheeler Loan (दोपहिया लोन)
  • Pocket Loan (पॉकेट लोन)

Features and benefits of Home Credit loan.

  • होम क्रेडिट से लोन लेना बहुत आसान है।
  • इस एप से लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है, बस आधार कार्ड और PAN कार्ड से लोन अप्रूव हो जाता है।
  • अगर आपका Credit Score कम है तो भी आप Home Credit से लोन ले सकते हैं।
  • लोन के पैसों को आसान किस्तों में कर सकते हैं।

Home Credit से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

होम क्रेडिट से लोन लेना बहुत आसान है, यहाँ से लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। लेकिन आपको कुछ डॉक्यूमेंट या डिटेल्स देने होंगे जिसके आधार पर लोन अप्रूव किया जाएगा।

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • फोन नंबर (Phone Number)
  • ई-मेल (Email ID)

Home Credit personal loan Eligibility Criteria

  • भारत के निवासी Home Credit से लोन ले सकते हैं।
  • यहाँ से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 19 से 69 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
  • Home Credit से लोन लेने के लिए आपके पास कोई ऐक्टिव इंकम सोर्स होना चाहिए।
  • Valid Bank Account होना चाहिए।

Home Credit Ujjwal Card क्या है?

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन 50000 रुपये तक कि खरीदारी कर सकते हैं।

Home Credit Ujjwal Card Fee and Eligibility

  • One Time Joining Fee – ₹ 549
  • Annual Membership fee – ₹99

Eligibility Criteria

  • उज्जवल कार्ड लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 69 साल के बीच मे होनी चाहिए।
  • आपके पास कोई ऐक्टिव इंकम सोर्स होना चाहिए।
  • Valid Bank Account होना चाहिए।
  • ID प्रोफ के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड होना चाहिए।

Home Credit Ujjwal Card के फायेदे

  •  होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड पर आपको ₹50,000 रुपये का लिमिट मिल जाता है।
  • बस आधार कार्ड और PAN कार्ड से Home Credit Ujjwal Card उज्जवल कार्ड लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस कार्ड से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

Home Credit Loan processing Fee & Charges.

होम क्रेडिट से लोन लेने पर आपको अलग-अलग लोन के लिए अलग-अलग प्रोसेसिंग फीस और चार्ज देने होते हैं। नीचे सभी लोन के प्रोसेसिंग फीस और चार्ज दिए गए हैं।

Mobile Phone on EMIs 

  • Processing fee – Up to ₹ 799
  • Rate of Interest – Up to 30% P.A.
  • Late Payment Charges – ₹ 350
  • Down payment – 0% – 40%

Home Appliances on EMIs

  • Processing fee – Up to ₹ 1179
  • Rate of Interest – Up to 36% P.A.
  • Late Payment Charges – ₹ 350
  • Down payment – 0% – 40%

Two-Wheeler Loan

  • Processing fee – 2.5% or Max  2500/-
  • Rate of Interest – Starting 11.60%
  • Late Payment Charges – ₹ 350
  • Down payment – 20% – 25%

Home Credit Personal Loan

  • Processing fee – 0 – 3%
  • Rate of Interest – 24.0 % – 56.5 % P.A.
  • Late Payment Charges – ₹ 350

How to apply loan from Home Credit online.

होम क्रेडिट से लोन लेना बहुत आसान है, आप अपने फोन या कंप्युटर से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन या ऊपर दिए गए किसी भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप 3 स्टेप में होम क्रेडिट से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने फोन नंबर को इंटर करेंगे, और डिटेल्स भरकर लोन एलिजिबिलिटी चेक करेंगे।
2. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपके फोन या कंप्युटर के स्क्रीन पर लोन का पैसा दिख जाएगा।
3. बाकी जरूरी डॉक्यूमेंट और बैंक डिटेल्स भरकर लोन का पैसा अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।

Home Credit FAQs

होम क्रेडिट से रिटायर होने के बाद लोन ले सकते हैं?

हाँ, नौकरी से रिटायर होने के बाद भी Home Credit से लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपकी आयु 69 से काम होनी चाहिए।

क्या मै Home Credit से एक से ज्यादा लोन ले सकता हूँ?

हाँ, अगर आप पहले से लोन लिए तो अभी आप Home Credit से दूसरा लोन ले सकते हैं।

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड क्या है?

Home Credit Ujjwal Card एक तरह का क्रेडिट कार्ड है, इससे आप 50000 रुपये तक कि ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं।

आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की Home credit se kaise loan le, Home Credit personal loan, होम क्रेडिट से कैसे लोन लें?  Home credit से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

यह भी पढ़ें: 

Leave a Comment