HDFC Bank personal loan, एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

भारत के प्राइवेट बैंकों में से एचडीएफसी बैंक भारत का नंबर 1 सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की कुल 5,779 शाखाएँ हैं और 17,238 एटीएम हैं। एचडीएफसी बैंक भारत के अलावा 19 अन्य देशों में भी मौजूद है। HDFC Bank अपने ग्राहक को बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज़ प्रदान करता है, इसी में से एक है पर्सनल लोन। आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि आप एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें सकते हैं?, डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

HDFC Bank personal loan

पर्सनल लोन आपके CIBIL Score और इंकम के आधार पर मिलता है। अगर आपका CIBIL Score और इंकम बढ़िया है तो, एचडीएफसी बैंक से 10.50% प्रति वर्ष के व्याज दर पर आप 40 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। लिए हुए लोन के पैसों को 12 – 60 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन है, जिसे आप जैसे चाहे वैसे यूज कर सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को घर बनाने, शादी खर्च, घूमने और खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।

HDFC से पर्सनल लोन क्यों लें?

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं जैसे –

पर्सनल लोन सिक्योरिटी:

  • दुर्घटना के समय विकलांग होने पर 1 लाख तक का कवर।
  • बचे हुए लोन राशि के जितना क्रेडिट शील्ड कवर।

पर्सनल लोन के साथ बीमा:

  • 8 लाख तक का एक्सीडेंट कवर
  • गंभीर बीमारी में 1 लाख रु. तक का कवर।

बैलेंस ट्रांसफर :

  • अपने मौजूदा पर्सनल लोन को एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • फ्लैट प्रोसेसिंग फीस 3999 रु

10.50% प्रति वर्ष के व्याज दर पर 40 लाख तक का लोन लें सकते हैं।

लोन के पैसों को चुकाने के लिए 12 – 60 महीनों का समय मिलता है।

HDFC से पर्सनल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।

List Of Documents:

  • Proof of Identit (आईडी प्रूफ) : PAN Card/ Passport / Driving License / Voters ID/ Aadhaar Card (इनमें से कोई एक)
  • Proof of Residence (अड्रेस प्रूफ) : Aadhaar card/ Rent Agreement / Utility Bill / Passport (इनमें से कोई एक)
  • Bank Statement (बैंक स्टेटमेंट) : Latest 3 months Bank Statement. (Latest 6 months Bank Passbook)
  • Salary slips (सैलरी स्लिप) : Latest 3 months Salary slips.
  • Photo (फोटो) : Passport Size photographs.

पर्सनल लोन पात्रता मापदंड

Age (उम्र):21 से 60 वर्ष.
Salary (सैलरी):न्यूनतम मासिक आय Rs.25,000
Work Experience (कार्य अनुभव):न्यूनतम कार्य अनुभव 2 वर्ष

Fees and Charges

Loan Processing Charges (प्रोसेसिंग शुल्क):Upto 2.5% of loan amount + GST
Overdue EMI Interest (ओवरव्यू EMI पर व्याज):2% प्रति माह के हिसाब से
Loan Cancellation Fee (लोन रद्द कराने का शुल्क):₹ 0/- (Loan processing fee to be retained)
Check Bounce Fee (चेक बाउंस शुल्क):₹ 550/- per check bounce

HDFC से पर्सनल लोन के लिए ऐसे आवेदन करें

पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ लेने के बाद अगर आप यहाँ से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले HDFC Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
  • ‘Personal’ के बटन पर क्लिक करें।
  • दाई तरफ ‘Personal Banking Services What Are You Looking For?’ का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब ड्रॉप डाउन से ‘Loan’ उसके नीचे ‘Personal Loan’ सिलेक्ट करेंगे।
  • उसके बाद ‘Apply Online’ के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यह फोन नंबर दर्ज करेंगे।
  • उसके बाद यहाँ मांगे गए जानकारी को भरना होगा।
  • कुछ समय बाद HDFC Bank के तरफ से Call आ जाएगा।
  • इसके बाद आपकी पात्रता मापदंड देखि जाएगी और जरूरी डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे।
  • अगर आप पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे डाल दी जाएगी।

Customer Care Number

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है।

  • Contact Number : 1860 267 6161, 6160-6161 (Enter your city STD code)
  • E-mail : [email protected]

FAQ

एचडीएफसी बैंक से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?

यहाँ से 50,000 से 40 लाख तक पर्सनल लोन लें सकते हैं, लोन राशि आपके पात्रता मापदंड पर निर्भर करता है।

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना है?

पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष से शुरू है। यह आपके CIBIL स्कोर, उम्र, और आय पर निर्भर करता है।

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना वेतन होना चाहिए?

पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम 25,000 रुपए मासिक आय होना चाहिए।

एचडीएफसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

1860 267 6161, 6160-6161 (Enter your city STD code)

दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Other Trending Posts:

1 thought on “HDFC Bank personal loan, एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?”

Leave a Comment