आज के समय में पर्सनल लोन हमारे जरूरतों को पूरा करने और महंगा सामान खरीदने में काफी ज्यादा मददगार साबित होते हैं। कई बार बुरे समय में भी पर्सनल लोन बहुत काम आता है। ऐसे में कई सारी कंपनियां और बैंक तरह-तरह के पर्सनल लोन देने लगी है। इसी में से एक है फ्लेक्सी-पर्सनल लोन – Flexi Personal Loan.
आज की शानदार पोस्ट में हम जानकारी देंगे कि फ्लेक्सी पर्सनल लोन क्या होता है? और आप फ्लेक्सी पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं? डिटेल में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
फ्लेक्सी-पर्सनल लोन क्या है?
फ्लेक्सी-पर्सनल लोन एक तरह का पर्सनल लोन है, जहां आपके क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर आपको प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट दे दी जाती है, जिसे आप जब चाहे तब यूज कर सकते हैं। फ्लेक्सी-पर्सनल लोन में आप बस उतने ही पैसों पर ब्याज़ भरते हैं जितना आप क्रेडिट लिमिट से निकालते हैं।
(Flexi Personal Loan) फ्लेक्सी-पर्सनल लोन कैसे काम करता है?
जब आप फ्लेक्सी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपकी क्रेडिट स्कोर या CIBIL के आधार पर बैंक, NBFC या मनी लेंडर लोन अप्रूव करता है, जो कि एक क्रेडिट लाइन के रूप में आपके स्क्रीन पर दिखता है। इस क्रेडिट लाइन के अंदर जीतने पैसों की जरूरत है उतना पैसा आप जब चाहे तब यूज कर सकते है। आपका बैंक और मनी लेंडर उतने ही पैसे पर ब्याज वसूल करेगा जितना पैसा आपने यूज़ किया है। जब आप लिए हुए लोन के पैसों को चुका देते हैं तो फिर से आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है।
फ्लेक्सी पर्सनल लोन के फायदे
- यहां आपको एक क्रेडिट लिमिट दे दी जाती है जिसका यूज़ आप जब चाहे तब कर सकते हैं।
- फ्लेक्सी पर्सनल लोन में बस आपको उतने ही पैसों पर ब्याज भरना होता है जितना आपने यूज़ किया है।
- दिए हुए क्रेडिट लिमिट में से एक से ज्यादा बार भी पैसों को निकाल सकते हैं।
फ्लेक्सी पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट
लोन अप्लाई करते समय नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- ID Proof : Aadhaar Card, PAN Card, Driving License, Voter’s ID or Passport
- Address Proof : Aadhaar Card, Driving License, Bank Account Statement or Passport
- Income Proof : Salary Slips or Bank Account Statement
आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको बताया कि फ्लेक्सी-पर्सनल लोन क्या है?, Flexi Personal Loan के फायदे, Flexi Personal Loan लेने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं। उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
Related Articles
1 thought on “फ्लेक्सी-पर्सनल लोन क्या है? Flexi Personal Loan के फायदे”