Federal bank personal loan : 25 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन

भारत के प्राइवेट बैंकों में से एक फेडरल बैंक (Federal Bank) के पूरे देश भर में लगभग 1,272 शाखाएँ हैं और करीब 1937 एटीएम हैं। फेडरल बैंक भारत के अलावा विदेशों में भी मौजूद है। इस बैंक के ब्रांच Abu Dhabi, Qatar, Kuwait, Oman और Dubai जैसे बड़े शहरों में मौजूद है। Federal Bank अपने ग्राहक को बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज़ प्रदान करता है, इसी में से एक है पर्सनल लोन। आज के इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि आप Federal bank personal loan के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? पर्सनल लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी? डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Federal bank personal loan

फेडरल बैंक से पर्सनल लोन आपके CIBIL Score और इंकम के आधार पर मिलता है। अगर आपका CIBIL Score और इंकम 25000 रुपये से ज्यादा की है तो, फेडरल बैंक से 10.49% प्रति वर्ष के व्याज दर पर आप 25 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। लिए हुए लोन के पैसों को 48 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।

Federal bank द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन है, पर्सनल लोन के पैसों को आप जैसे चाहे वैसे यूज कर सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को आप घर बनाने, शादी खर्च, घूमने और खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।

फेडरल बैंक से पर्सनल लोन क्यों लें?

Federal bank से पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं जैसे –

  • 10.49% प्रति वर्ष के व्याज दर पर 25 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं।
  • लोन के पैसों को चुकाने के लिए 48 महीनों का समय मिलता है।
  • फेडरल बैंक से पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी का ले सकते हैं।
  • काफी कम डॉक्यूमेंट पर फेडरल बैंक आपका पर्सनल लोन अप्रूव कर देता है।
  • फेडरल बैंक के तरफ से पर्सनल लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद ही पर्सनल लोन का पैसा अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते है।

फेडरल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

Federal bank personal loan के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।

KYC documents

  • PAN Card
  • Proof of Identity (Passport / Voters ID card/ Driving License/PAN Card)
  • Address Proof (Ration card Tel/ Electricity Bill/ Lease agreement/ Passport)
  • Latest Passport size photo of the applicant (2 copies)

Income documents

  • Last 3 months salary slips
  • Last 6 months salary account statement
  • Form 16/Income Tax Returns( last 2 years)
  • Loan application form duly signed

फेडरल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

  • Age (उम्र) : 21 से 60 वर्ष
  • Salary (सैलरी) : न्यूनतम मासिक आय Rs.25,000
  • Total years in job : 3 वर्ष
  • CIBIL Score : 750+

Federal bank personal loan Fees and Charges

  • Loan Processing Charges (प्रोसेसिंग शुल्क) : Upto 3% of loan amount + GST
  • Interest Rate (व्याज दर) : 10.49% से 17.99% प्रति वर्ष
  • EMI Bounce Charges (ईएमआई बाउंस शुल्क) : ₹ 400/- per bounce + GST
  • Late payment penalty (लेट फाइन) बकाया राशि पर 2% प्रति माह

Federal bank से Personal Loan के कैसे आवेदन करें?

फेडरल बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ लेने के बाद अगर आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप बताये गये डॉक्यूमेंट के साथ फेडरल बैंक के नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं या 18004251199 or 1800 420 1199 पर फोन कर के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Federal bank Personal Loan FAQ

फेडरल बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर से कैसे संपर्क करें?

कस्टमर केयर: 1800 420 1199 या 1800 425 1199, Email : [email protected]

क्या मैं 1 साल के बाद अपना फेडरल बैंक पर्सनल लोन बंद कर सकता हूं?

हां, आप अपने फेडरल बैंक के पर्सनल लोन को 1 साल के बाद बंद कर सकते हैं।

फेडरल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना सैलरी होना चाहिए?

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको मासिक आय कम से कम 25,000 रुपये तक की होनी चाहिए।

Also Read:

1 thought on “Federal bank personal loan : 25 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन”

Leave a Comment