IndusInd Bank और EazyDiner ने लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड! जानिए ऑफर्स

IndusInd Bank Credit Card: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक IndusInd Bank EazyDiner के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड का नाम है EazyDiner IndusInd Bank Credit Card. इस कार्ड पर कस्टमर्स को EazyDiner के जरिए रेस्टोरेंट्स के बिल पर 25% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

इसके साथ ही यह सारे डिस्काउंट एक साथ क्लब होकर ग्राहकों 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलता है। EazyDiner कार्ड पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाने के लिए आपको PayEasy ऐप के जरिए पेमेंट करना होगा। EazyDiner IndusInd Bank Credit Card पर रेस्टोरेंट के बिल में छूट के साथ-साथ होटल बुकिंग पर भी कस्टमर्स को फायदा मिलता है।

इस कार्ड से पेमेंट करने पर आपको देश के प्रीमियम रेस्टोरेंट और बार में 50% तक की छूट मिल सकता हैं। EazyDiner IndusInd Bank Credit Card के लिए आपको 1,999 रुपये का जॉइनिंग फीस देना होगा। इसके साथ ही हर एक साल रिन्यूअल फीस के तौर पर आपको 1,999 रुपये का फीस देना होगा।

Benefits of EazyDiner IndusInd Bank Credit Card

  • इस कार्ड के जरिए आप Contactless पेमेंट कर सकते हैं।
  • इस कार्ड से आप देशभर के 10 लाख से ज्यादा मर्चेंट आउटलेट पर पेमेंट कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग, यूटिलिटी बिल आदि का पेमेंट कर सकते हैं।

Other Trending Posts:

Leave a Comment