How to apply Dhani Free Cashback Card? (Documents Required and Eligibility Criteria)
आज से समय मे बैंक के अलावा प्राइवेट कंपनियां भी क्रेडिट कार्ड देने लगी हैं। अब आपको पैसो को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है और ना ही अपने दोस्तों से मांगने की जरूरत है। आज के इस पोस्ट हम आपके पैसो की समस्या को दूर करने के लिए ‘Dhani Free Cashback Card’ के बारे मे बताने वाले हैं। इस कार्ड के बारे मे हर एक जानकारी शेयर करेगे की इस कार्ड के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं? इस कार्ड के फायेदे क्या हैं? इस कार्ड को लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी? तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढिए।
Dhani Free Cashback Card क्या है?
इस कार्ड को EMI कार्ड भी कह सकते हैं, इस कार्ड का यूज आप कभी भी कही भी कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते हैं। जब भी इस कार्ड को आप कुछ खरीदने के लिए यूज करेंगे तो आपको हर बार 2% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा आपको 24 घंटे डॉक्टर की मुफ्त सेवा मिलती है। अगर आप इस कार्ड से दवाईयां लेते हैं तो दवाईयों पर 40% तक की छूट मिलेगी।
Dhani Free Cashback Card लेने के फायदे
- धनी फ्री कैश बैक कार्ड से आप 30 लाख से भी ज्यादा स्टोर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं।
- इस कार्ड से हर लेन देन पर 2% का कैश बैक मिलता है।
- इस पर किसी तरह का हिडेन चार्ज नहीं है।
- यहाँ पर आपको फिज़िकल और वर्चुअल दोनों तरह का कार्ड मिलता है।
- इससे आप कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं।
- इस कार्ड पर 2 लाख रूपए तक का एक्सीडेंट कवर भी मिलता है।
- धनी फ्री कैश बैक कार्ड को आप धनि एप्लीकेशन से कंट्रोल कर सकते हैं।
- इस कार्ड के साथ आपको 24 घंटे मुफ्त में डॉक्टर की सेवा मिलती है।
धनी फ्री कैश बैक कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट
- फोन नंबर
- ईमेल ID
- आइडेंटिटी प्रूफव – PAN कार्ड
- अड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेन्स या पासपोर्ट
Dhani Free Cashback Card कैसे ले?
- सबसे पहले अपने फोन में धनी एप को इंस्टॉल कर के ओपन करना है।
- यहाँ आपको बस Dhani Free Cashback Card को ही अप्लाइ करना है।
- जो की कुछ ऐसा दिखेगा।
- अगले पेज पर आपको अपने पर्सनल जानकारी देनी है, इसमे आपको अपना आधार नंबर PAN नंबर, फोन नंबर और मासिक आए भरनी होगी।
- सारे डिटेल्स भरने के बाद ऐक्टवैट करने का ऑप्शन आएगा।
- इस कार्ड को ऐक्टवैट करने के लिए आपके फोन पर एक OTP आएगा, उस OTP को भरने के बाद आपका कार्ड ऐक्टवैट हो जाएगा।
नोट: ध्यान से आपको धनी फ्री कैश बैक कार्ड ही ऐक्टवैट करना है, अगर आप दूसरा कार्ड जैसे Dhani One Freedom Card ऐक्टवैट करते हैं तो इसमे बहुत सारे हिडन चार्ज हैं।
आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की Dhani Free Cashback Card क्या है?इस कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? इस कार्ड को लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यमेन्ट की जरूररत पड़ेगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: