Dhani App se kaise loan le (Documents Required and Eligibility Criteria)
Dhani App क्या है?
धनी एप लोन लेने के लिए बेहतरीन एप मे से एक है। Dhani App से आप कभी भी, कहीं भी बड़ी आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है। धनी एप से लोन लेना आसान होने के साथ-साथ भरोसेमंद भी हैं।
Dhani एप्लीकेशन डाउनलोड कर के कुछ ही मिनटों में लोन लिया जा सकता है, लोगों को इसका एप्लीकेशन काफी पसंद आता है क्योंकि यहाँ से लोग घर बैठे अपने फोन या कंप्युटर से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन लेने के लिए बैंको के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। Dhani App के मुताबिक यहाँ से बस 5 मिनट के अंदर लोन अप्रूव हो जाता है और लोन का पैसा आपके अकाउंट मे जमा कर दिया जाता है।
धनी एप से आप 1000 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक का इंसटेंट लोन ले सकते हैं। धनी एप पर लाखों लोग भरोसा करते हैं। इस एप से आप ऑनलाइन रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक घर बैठे कर सकते हैं। यहां तक की इस एप से आप ट्रेन टिकट और मूवी टिकट भी बुक कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट मे हम आपको Dhani App से कैसे लोन लें? Dhani App से कितने तरह के लोन ले सकते हैं? Dhani App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? इसके बारे मे जानकारी देंगे।
Dhani App से कितने तरह के लोन ले सकते हैं?
IndiaBulls Dhani App कई तरह के लोन ऑफर करता है। आप अपने जरूरत के हिसाब से यहाँ से लोन ले सकते हैं।
- Personal Loan
- Business Loan
- Two Wheeler Loan
- Used Car Loans
- New Car Loans
- Wedding Loans
- Travel Loans
- Medical Loans
- Education Loans
- Home Renovation Loan
Dhani App के फीचर
- धनी एप सबसे ज्यादा पॉपुलर मनी लैन्डिंग एप मे से एक हैं, यहाँ से लोन लेना बहुत आसान है।
- इस एप से लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है, बस आधार कार्ड और PAN कार्ड से लोन अप्रूव हो जाता है।
- धनी एप से बस 5 मिनट के अंदर लोन अप्रूव हो जाता है, और लोन का पैसा अकाउंट मे जमा कर दिया जाता है।
- लोन का पैसा 3 से 72 महीनों के भीतर चुकाया जा सकता है।
- अगर आपका लोन 20,000 रुपये से कम का है, तो आपसे धनी एप कोई भी फोरक्लोज़र चार्ज नहीं लेता है।
Dhani App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
धनी एप से लोन लेना बहुत आसान है, यहाँ ले लोन लेने के लिए जयद डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। लेकिन आपको कुछ डॉक्यूमेंट एप पर अपलोड या डिटेल्स देने होंगे जिसके आधार पर लोन अप्रूव किया जाएगा।
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- फोन नंबर (Phone Number)
- ई-मेल (Email ID)
Dhani App Loan Eligibility Criteria
- Indian Citizen धनी ऐप से लोन अप्लाइ कर सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
- धनी ऐप से लोन लेने के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
- यहाँ से लोन लेने के लिए आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
Dhani App से लोन लेने पर कौन-कौन से चार्ज लगते हैं?
- प्रोसेसिंग फीस – 3%
- लोन फोरक्लोज या प्री-पेमेंट चार्ज – 6 महीने के पहले 5%
- व्याज दर – 13.99 से शुरू
- चेक बाउन्स या पेमेंट बाउन्स चार्ज – 400 रुपये
- लेट पेमेंट- 3% प्रति माह
Dhani App से ऐसे लोन के लिए अप्लाइ करे।
Apply Loan From Dhani App
- सबसे पहले धनी एप को डाउनलोड कर के इंस्टॉल करें, इंस्टॉल होने के बाद इस एप को ओपन करेंगे और अपना फोन नंबर भरेंगे।
- आपके फोन पर एक OTP आएगा, उस OTP को भरने के बाद आप धनी एप के एप के होम पेज पर आ जायेगे।
- अब यहाँ पर काफी सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो, यहाँ Credit Line के ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे।
- Check Your Eligibility एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको PAN नंबर, नाम, जन्म तारीख भरना होगा।
- Check पर क्लिक करेंगे तो आपका क्रेडिट लाइन दिख जायगा।
- अब इस क्रेडिट लिमिट को आप यूज कर सकते हैं।
- Dhani App पर जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है और लोन का पैसा अकाउंट मे आ जाता है तो हर महीने EMI के रूप मे लोन का पैसा चुकाना होता है।
- इस एप पर आप अपने बैंक डिटेल्स भरेंगे तो ऑटोडेबिट देत हो जाएगा, हर महीने ड्यू डेट पर EMI का पैसा आपके अकाउंट मे कल जाएगा।
Dhani Loan Customer Care:
फोन नंबर : 01246165722 (सोमवार से शनिवार, 8AM से 8PM)
ईमेल : [email protected]
यह भी पढ़ें: Rupeelend से कैसे लोन लें।
: KreditBee App से कैसे लोन लें
: Paytm Postpaid कैसे Activate करें?
आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की Dhani App क्या है? धनी एप से कैसे लोन लें?, इस ऐप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यमेन्ट की जरूररत पड़ेगी। धनी एप से आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
1 thought on “Dhani App Personal Loan | धनी एप से पर्सनल लोन कैसे ले?”