Catholic Syrian Bank (CSB Bank) से Personal Loan कैसे मिलेगा

Catholic Syrian Bank Personal Loan Eligibility, Documents, Fee and charges.

कैथोलिक सीरियन बैंक Catholic Syrian Bank (CSB Bank) देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। इस बैंक की स्थापना 1920 में की गई थी और यह बैंक केरल के सबसे पूरने बैंकों में से एक है। CSB Bank का हेड ऑफिस केरल के त्रिशूर में है। कैथोलिक सीरियन बैंक भारत के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है। इस बैंक की देश भर में 561 शाखाएं और 391 एटीएम (ATM) हैं। यह बैंक अपने ग्राहको को बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज़ प्रदान करता है, इसी में से एक है पर्सनल लोन।

CSB-Bank-Personal-Loan

आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि आप कैथोलिक सीरियन बैंक Catholic Syrian Bank (CSB Bank) से Personal Loan कैसे लें सकते हैं?, डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Catholic Syrian Bank से किस-किस Purpose के लिए Personal Loan लें सकते हैं?

इस बैंक में लगभग 75% से अधिक ग्राहक आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आते हैं। यह बैंक कई तरह के लोन प्रदान करता है जिसे हर आयु वर्ग के हिसाब से तैयार किया गया है। कैथोलिक सीरियन बैंक द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन है, जिसे आप जैसे चाहे वैसे यूज कर सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को शादी खर्च, मोटरसाइकिल खरीदने के लिए, बिज़नेस शुरू करने के लिए, इमर्जेंसी के समय, पढ़ाई खर्च, घूमने और खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं। यानि कुल मिलकर Personal Loan के पैसों को अपने पर्सनल खर्चों को पूरा करने के लिए यूज कर सकते हैं।

CSB Bank से Personal Loan क्यों लें?

कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank) के देश भर में 561 शाखाएं हैं जहाँ से आप बड़ी आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है। काफी कम डाक्यूमेंट में पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है। इसके अलावा CSB Bank से Personal Loan लेने के कई सारे फायदे हैं जैसे:

  • CSB Bank से ऑनलाईन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यहाँ से 50,000 से 25 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। (पर्सनल लोन, CIBIL Socre और Income के आधार पर मिलता है, अगर आपका CIBIL Score और Income बढ़िया है तो यहाँ से आप 25 लाख तक का लोन लें सकते हैं)।

यह भी पढ़ें: CIBIL Score क्या है और CIBIL Score फ्री में कैसे देखें?

  • CSB Bank से लिए हुए Personal Loan के पैसों को 12 से 60 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
  • अगर आप 25,000 तक का पर्सनल लोन लेते हैं तो कोई प्रोसेसिंग फी नहीं लगता है।
  • पर्सनल लोन पर व्याज दर 12.00% से 19.00% प्रति वर्ष के हिसाब से लगता है।
  • CSB Bank से Personal Loan लेने के लिए 750 से अधिक CIBIL Score होना चाहिए।
  • कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank) मात्र दो मिनट में अंदर 25 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन अप्रूव कर देता है।
  • यहाँ से काफी कम डाक्यूमेंट में पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।

CSB Bank से Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट

कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank) से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।

Note: नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट के लिस्ट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट का डीटेल पर्सनल लोन लेने के लिए चाहिए।

  1. KYC Documents – Identity proof and address proof (Passport/ Voters ID/ Aadhaar card/ Rent Agreement / Utility Bill / Passport)
  2. Latest salary slip (with date of superannuation)
  3. Latest 6 months bank statement.
  4. Proof of length of completed service.
  5. Personal guarantee of one confirmed employee.
  6. 2 Passport Size Photo.

Catholic Syrian Bank से Personal Loan के लिए eligibility.

Residential StatusResident of India
AgeAbove 21 years
CIBIL Score750+
Work ExperienceMinimum of 3 years’ experience
Bank AccountValid bank Account

CSB Bank से Personal Loan पर Fees and Charges

Loan Processing Charges (प्रोसेसिंग शुल्क)Upto 1% of loan amount + GST
Interest Rate (व्याज दर)12.00% से 19.00% प्रति वर्ष
Late payment (लेट पेमेंट)550 प्रति माह
Stamp Duty Charges (स्टाम्प शुल्क)As per State Stamp Act

CSB Bank से Personal loan के लिए कैसे अप्लाइ करें?

पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ने के बाद अगर आप Catholic Syrian Bank से Personal Loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप यहाँ से ऑफलाइन से अप्लाइ कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप नजदीकी कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank) के ब्रांच में जाए।
  • बैंक के अधिकारी को बताए कि आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है।
  • इसके बाद आपकी पात्रता मापदंड देखि जाएगी और जरूरी डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे।
  • अगर आप पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे डाल दी जाएगी।

CSB Bank Customer Care Number

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है।

  • Contact Number : 1800-266-9090, +91 0422-6612300, +91 0422-2228422 (9:00 AM to 6:00 PM Monday to Friday)
  • E-mail – [email protected]

CSB Bank Personal Loan FAQ

कैथोलिक सीरियन बैंक से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?

यहाँ से 50,000 से 25 लाख तक पर्सनल लोन लें सकते हैं, लोन राशि आपके CIBIL/Credit स्कोर और पात्रता मापदंड पर निर्भर करता है।

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना है?

पर्सनल लोन पर ब्याज दर 12.00% से 19.00% प्रति वर्ष के हिसाब से लगता है। यह आपके CIBIL स्कोर, उम्र, और इंकम पर निर्भर करता है।

कैथोलिक सीरियन बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

1800-266-9090, +91 0422-6612300, +91 0422-2228422

Other Trending Posts

Leave a Comment