Credit Card Charges : क्रेडिट कार्ड पर लगते हैं ये 10 Charges, जानिए इसके बारे में

अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको इस पर लगने वाले चार्जिसेस का ध्यान जरूर रखना चाहिए। क्रेडिट कार्ड लेते समय सबसे ज्यादा खुशी इस बात की होती है कि अब कुछ भी खरीदने के लिए सैलरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इमरजेंसी के समय क्रेडिट कार्ड काफी काम आता है और कई लोग क्रेडिट कार्ड से कैश भी निकाल लेते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि बैंक आपसे क्रेडिट कार्ड पर कितने तरह के चार्ज वसूलते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले 10 Charges के बारे में।

एनुअल फीस (Annual Fee)

अधिकतर बैंक एक साल के लिए फ्री क्रेडिट कार्ड का ऑफर देते हैं। फ्री क्रेडिट कार्ड का ऑफर खत्म होने के बाद क्रेडिट कार्ड के प्रकार और क्रेडिट लिमिट के आधार पर बैंक आपसे 300 से 3,000 रुपए तक एनुअल फीस वसूलते हैं।

लेट पेमेंट चार्जेज (Late Payment Charges)

बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहक द्वारा देरी से किए गए हर पेमेंट पर लेट फीस वसूलते हैं। कई बैंक आपसे 500 से 700 रुपए तक लेट पेमेंट चार्जेज वसूलते हैं।

ओवरड्राफ्ट लिमिट चार्जेज (Overdraft Limit Charges)

जब भी आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड में लिमिट दी जाती है। क्रेडिट लिमिट पार करने पर आपसे ओवरड्राफ्ट फीस वसूली जाती है। कई बैंक आपसे 500 से 700 रुपए तक ओवरड्राफ्ट लिमिट चार्जेज वसूलते हैं।

आउटस्टेशन चेक पर फीस (Fee on Outstation Check)

अगर आप आउटस्टेशन चेक से क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करते हैं तो चेक राशि के निश्चित प्रतिशत के तौर पर सर्विस फीस वसूली जाती है।

डुप्लिकेट स्टेटमेंट पर फीस (Duplicate Statement Fee)

अधिकतर बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां डुप्लिकेट स्टेटमेंट पर निश्चित रशि वसूलती हैं। डुप्लिकेट स्टेटमेंट फीस अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होती हैं।

पेट्रोल और रेलवे टिकट पर फीस (Fees on Petrol and Railway Tickets)

क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और रेलवे टिकट खरीदने पर बैंक आपसे निश्चित राशि फीस के तौर पर वसूलते हैं।

कैश विथड्रॉल चार्जेस (Cash Withdrawal Charges)

क्रेडिट कार्ड से कैश विथड्रॉ करने पर बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां भारी फीस वसूलते हैं। यह ट्रांजेक्शन की राशि का निश्चित प्रतिशत हो सकती है।

फॉरेन करेंसी ट्रांजेक्शन चार्जेस (Foreign Currency Transaction Charges)

क्रेडिट कार्ड से फॉरेन करेंसी ट्रांजेक्शन करने पर बैंक एक तय प्रतिशत फीस के तौर पर वसूलते हैं।

रिवॉल्विंग इंटरेस्ट रेट्स (Revolving Interest Rates)

क्रेडिट कार्ड बिल ड्यू डेट के बाद हर महीने 1.99% से 4.00% तक की दर से इंटरेस्ट चुकाना पड़ सकता है। अगर सालाना तौर पर देखें तो यह 27% से 48% हो जाता है।

जीएसटी (GST)

क्रेडिट कार्ड की फीस, इंटरेस्ट और बाकी चार्जेस पर भी 18% की दर से जीएसटी (GST) वसूला जाता है।

Leave a Comment