City Union Bank Personal Loan (Documents Required and Eligibility Criteria)
सिटी यूनियन बैंक City Union Bank (CUB Bank) की स्थापना 31 अक्टूबर1904 में की गई थी और यह बैंक तमिल नाडु के सबसे पूरने बैंकों में से एक है। CUB Bank का हेड ऑफिस तमिल नाडु के कुंभकोणम में है। सिटी यूनियन बैंक के देश भर में 725 शाखाएं हैं। यह बैंक अपने ग्राहको को बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज़ प्रदान करता है, इसी में से एक है पर्सनल लोन।
आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि आप City Union Bank Personal Loan कैसे लें सकते हैं?, डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
City Union Bank से किस-किस Purpose के लिए Personal Loan लें सकते हैं?
यह बैंक कई तरह के लोन प्रदान करता है जिसे हर आयु वर्ग के हिसाब से तैयार किया गया है। City Union Bank द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन है, जिसे आप जैसे चाहे वैसे यूज कर सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को शादी खर्च, बिज़नेस शुरू करने के लिए, इमर्जेंसी के समय, पढ़ाई खर्च, घूमने और खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं। यानि कुल मिलकर Personal Loan के पैसों को अपने पर्सनल खर्चों को पूरा करने के लिए यूज कर सकते हैं।
CUB Bank से Personal Loan क्यों लें?
सिटी यूनियन बैंक के देश भर में 725 शाखाएं हैं जहाँ से आप बड़ी आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है। काफी कम डाक्यूमेंट में पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है। इसके अलावा CUB Bank से Personal Loan लेने के कई सारे फायदे हैं जैसे:
- CUB Bank से ऑनलाईन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यहाँ से 5000 से 5 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। (पर्सनल लोन, CIBIL Socre और Income के आधार पर मिलता है, अगर आपका CIBIL Score और Income बढ़िया है तो यहाँ से आप 5 लाख तक का लोन लें सकते हैं)
- CUB Bank से लिए हुए Personal Loan के पैसों को 12 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
- पर्सनल लोन पर 0.80% का प्रोसेसिंग फी लगता है।
- पर्सनल लोन पर व्याज दर 12.50% से 16.25% प्रति वर्ष के हिसाब से लगता है।
- यहाँ से काफी कम डाक्यूमेंट में पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
CUB Bank से Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।
Note: नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट के लिस्ट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट का डीटेल पर्सनल लोन लेने के लिए चाहिए।
- KYC Documents – Identity proof and address proof (Passport/ Voters ID/ Aadhaar card/ Rent Agreement / Utility Bill / Passport)
- Latest salary slip (with date of superannuation)
- Latest 6 months bank statement.
- 2 Passport Size Photo.
City Union Bank से Personal Loan के लिए eligibility.
Residential Status : | Resident of India |
Age : | Above 21 years |
CIBIL Score : | 750+ |
Bank Account : | Valid bank Account |
CUB Bank से Personal Loan पर Fees and Charges
Loan Processing Charges (प्रोसेसिंग शुल्क) : | Upto 0.80% of loan amount + GST |
Interest Rate (व्याज दर) : | 12.50% से 16.25% प्रति वर्ष |
Stamp Duty Charges (स्टाम्प शुल्क) : | As per State Stamp Act |
CUB Bank से Personal loan के लिए कैसे अप्लाइ करें?
पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ने के बाद अगर आप City Union Bank से Personal Loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप यहाँ से ऑफलाइन से अप्लाइ कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप नजदीकी सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) के ब्रांच में जाए।
- बैंक के अधिकारी को बताए कि आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है।
- इसके बाद आपकी पात्रता मापदंड देखि जाएगी और जरूरी डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे।
- अगर आप पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे डाल दी जाएगी।
CUB Bank Customer Care Number
सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है।
- Contact Number : 0435-2402322, 0435-2401622
- E-mail – [email protected]
CUB Bank Personal Loan FAQ
सिटी यूनियन बैंक से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?
यहाँ से 50,00 से 5 लाख तक पर्सनल लोन लें सकते हैं, लोन राशि आपके CIBIL/Credit स्कोर और पात्रता मापदंड पर निर्भर करता है।
सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना है?
पर्सनल लोन पर ब्याज दर 12.50% से 16.25% प्रति वर्ष के हिसाब से लगता है। यह आपके CIBIL स्कोर, उम्र, और इंकम पर निर्भर करता है।
सिटी यूनियन बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
0435-2402322, 0435-2401622
Other Trending Posts: