Branch Personal Loan App : ₹50,000 तक का लोन लें

दोस्तों आज के समय में लोन लेना बहुत आसान हो गया है, लोन लेने के लिए ना तो आपको बैंक जाने की जरूरत है और ना ही ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत है। अब आप घर बैठे कुछ ही मिनट में अपने फोन या कंप्युटर से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आज के शानदार पोस्ट में हम आपको एक ऐसे लोन एप के बारे में जानकारी देंगे जहाँ से आप बड़ी आसानी से कम CIBIL स्कोर होने पर भी लोन ले सकते हैं। डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Branch Personal Loan App

यह RBI (Reserve Bank of India) द्वारा अप्रूव्ड NBFC (Non-Banking Financial Company) लोन एप हैं, जहाँ से आप ₹750 से ₹50,000 तक का लोन बड़ी आसानी ले ले सकते हैं। लोन के पैसों को 62 दिनों से 6 महीने के अंदर चुका सकते हैं। लोन लेने का सारा प्रोसेस अनलाइन है बस आपको Branch Personal Loan App डाउनलोड करना है और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। कुछ ही देर में आपका लोन अप्रूव हो जाता है और लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।

Branch Loan App से कितने तरह का लोन ले सकते हैं?

यह एप कई तरह के लोन देती हैं, आप अपने जरूरत के हिसाब से Branch Loan App से लोन ले सकते हैं।

  • Medical Loans/Emergency Hospitalization Loans
  • Shopping Loans
  • Home Renovation Loans
  • Consumer Durable Loans (home appliances)
  • Education Loans
  • Vehicle Loan (2/4 wheeler loans)
  • Travel Loans
  • Wedding/Marriage Loans
  • Student Loans

Branch Personal Loan App से लोन क्यूँ लें?

  • इस एप से लोन लेने के कई वजह है, सबसे पहले आपको लोन लेने के लिए बैंक या कही और जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे-बैठे अपने फोन या कंप्युटर से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन पर किसी तरह का लेट फी चार्ज नहीं लिया जाता है।
  • आप लोन के पैसों को कहाँ और कैसे यूज करते हैं इससे Branch Loan App को कोई लेना-देना नहीं होता है, आप लोन के पैसों को अपने लिए या बिजनस के लिए यूज कर सकते हैं।
  • Branch Loan App बाकी लोन एप के मुकाबले लोन पर काफी कम चार्ज वसूल करती है, लोन के पैसों को चुकाने के लिए काफी लंबा समय मिलता है।

Branch Personal Loan App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

इस एप से कम डॉक्यूमेंट होने पर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन पर अप्रूवल लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

  1. KYC डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड, PAN कार्ड)
  2. अड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड)
  3. इंकम प्रूफ (बैंक स्टैट्मन्ट, सैलरी स्लीप)

Branch Personal Loan eligibility (इस एप से कौन-कौन लोन ले सकते हैं)

  • अगर आप भारत के निवासी हैं और आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा है तो आप Branch Personal Loan App से लोन लें सकते हैं।
  • इसके अलावा आपके पास लोन का पैसा लेने के लिए एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Branch Personal Loan Charges

Personal Loan लेते समय बैंक या NBFC एप कई तरह के चार्ज वसूल करते हैं जैसे प्रोसेसिंग फीस, लेट फीस, व्याज दर, Branch Loan App द्वारा वसूल किए जाने वाले चार्ज नीचे देख सकते हैं।

  • Processing fee (प्रोसेसिंग फीस) : 2% onwards
  • Interest rate (व्याज दर) : 2% से 3% प्रति माह
  • Late Charges (लेट फीस) : 0

Branch App से Personal Loan के लिए ऐसे अप्लाइ करें

  • सबसे पहले अपने फोन में Branch Loan app को इंस्टॉल करेंगे।
  • अगले पेज पर आपको अपने फोन नंबर से रजिस्टर करना है।
  • Branch loan app पर रजिस्टर हो जाने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट (Aadhaar/PAN card) की जानकारी भरनी होगी।
  • अब आधार कार्ड और अपनी एक सेल्फ़ी अपलोड करनी होगी।
  • अगले पेज पर उस बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी है जिसमें आप लोन का पैसा मंगाना चाहते हैं।
  • थोड़ी देर बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन का पैसा आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।

Note: आपका आधार नंबर आपके फोन नंबर से लिंक होना जरूरी है।

Branch Loan app Contact Details

  • Address: BKC, C – 20, G Block Rd, G Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra.
  • E-mail: [email protected]

आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको बताया कि Branch Loan app क्या है?, How to apply Personal loan from Branch Loan App, Branch Personal loan Eligibility criteria,, इस एप से लोन लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। यहाँ से आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है।

उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “Branch Personal Loan App : ₹50,000 तक का लोन लें”

Leave a Comment