दोस्तों आज के समय मे छोटे-बड़े सामान और अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी लोग इंसटेंट लोन या इंसटेंट पर्सनल लोन लेना पसंद करते हैं। आज के समय मे लोन लेना काफी आसान हो गया है,यही वजह है कि आज के युवा कई कामों के लिए लोन लेना पसंद करने लगे हैं, जैसे विदेश में पढ़ाई करने के लिए लोन, गाड़ी लेने के लिए, घर लेने के लिए और यहां तक कि शादी करने के लिए भी लोन लेने लगे हैं! इस बढ़ती लोन की मांग को पूरा करने के लिए कई प्राइवेट कॉम्पनियाँ भी लोन देना शुरू कर दी हैं। Best Instant Personal Loan Apps in India 2023.
आज के समय मे ऐसे कई सारे एप शुरू हो चुके है जहां से आप अपने फोन या कंप्युटर से घर बैठे कुछ मिनट मे ही लोन ले सकते हैं। अब आपको बार-बार बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ने वाली हैं आप इन एप के मदद से अपने सारे छोटे-बड़े सपनों को पूरा कर सकते हैं और आपातकाल के समय मे भी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। आज हम आपको Best Instant Personal Loan Apps in India 2023, 2023 में भारत के 20 इंसटेंट लोन एप के बारे मे बताएंगे जहां से आप Instant Personal Loan या Instant Loan बड़ी आसानी ले सकते हैं।
20 Best Instant Personal Loan Apps in India
- Kredit Bee Instant Personal Loan App
- Dhani Instant Personal Loan App
- PayMe India Instant Loan
- Nira Instant Personal Loan App
- Home Credit Instant Loan
- CASHe Instant Loan App
- Money Tap Instant Personal Loan App
- Anytime Loan App
- Early Salary Instant Personal Loan App
- Loan Tap Instant Loan App
- mPokket Instant Personal Loan App
- Bajaj Finserv
- Paytm Postpaid Services
- PaySense Instant Personal Loan App
- Smart Coin Instant Loan App
- HDB financial services
- FlexSalary Instant Loan App
- Credy Instant Loan App
- Mneyview Instant Loan App
- Rupeelend Instant Loan App
Kredit Bee App | क्रेडिट-बी एप
अगर आप Instant Personal Loan लेना चाहते हैं तो Kredit Bee Instant Personal Loan App बहुत बढ़िया प्लेटफॉर्म है, जहां से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इस ऐप से आप 1000 रुपये से 2 लाख तक का Instant Loan ले सकते हैं। इस ऐप से लोन लेना बहुत आसान है, बस आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और ऑनलाइन वेरीफिकेशन होने के बाद लोन का पैसा आपके अकाउंट मे जमा कर दिया जाता है।
Kreditbee Loan Eligibility Criteria
- अगर आप Indian Citizen हैं तो इस ऐप से लोन अप्लाइ कर सकते हैं।
- इस ऐप पर लोन अप्लाइ करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
- इससे लोन लेने के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
- इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
यहाँ से जाने : क्रेडिट-बी एप से लोन कैसे ले?
Dhani App | धनी एप
इंडियाबुल्स धनी एप लोन लेने के लिए बेहतरीन एप मे से एक है। Dhani App से आप कभी भी, कहीं भी बड़ी आसानी से Instant Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है। इस ऐप से आप 1000 रुपये से 1.5 लाख तक का इंसटेंट लोन ले सकते हैं। Dhani App पर लाखों लोग भरोसा करते हैं। Dhani App से आप ऑनलाइन रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक घर बैठे कर सकते हैं। यहां तक की इस एप से आप ट्रेन टिकट और मूवी टिकट भी बुक कर सकते हैं।
Dhani App से लोन लेने के लिए Dhani का ऐप्लकैशन डाउनलोड करें और वेरीफिकेशन के लिए अपना पैन नंबर, आधार नंबर और अड्रेस डालें एक बार वेरीफिकेशन हो जाने के बाद लोन का पैसा बैंक अकाउंट में कुछ ही मिनट मे जमा कर दिया जाता है। लोन के पैसों को आप 3 से 72 महीनों के भीतर चुकाया जा सकता है। यदि आप लोन को फोरक्लोज़ करना चाहते हैं और आपका लोन 20,000 रुपये से कम है, तो आपसे Dhani App कोई भी फोरक्लोज़र फीस नहीं लेता है।
Dhani App loan Eligibility Criteria
- अगर आप Indian Citizen हैं तो इस ऐप से लोन अप्लाइ कर सकते हैं।
- इस ऐप पर लोन अप्लाइ करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
- इससे लोन लेने के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
- इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
- Instant Personal Loan Apps
यहाँ जाने : धनी एप से पर्सनल लोन कैसे ले?
PayMe India | पे-मी इंडिया
पे-मी इंडिया एक फिन-टेक कंपनी है जो उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित हैं। अगर आप कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं और आपको Instant Personal Loan की जरूरत है तो आपके लिए PayMe India एप सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस एप से आप कम व्याज दर पर इंसटेंट लोन ले सकते हैं। PayMe India एप से 7,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक लोन ले अकते हैं। लोन के पैसों को 10 दिन से 31 दिन के भीतर चुकाया जा सकता है।
PayMe India App loan Eligibility Criteria
- अगर आप Indian Citizen हैं तो इस ऐप से लोन अप्लाइ कर सकते हैं।
- इस ऐप पर लोन अप्लाइ करने के लिए आपकी आयु 22 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
- अगर आप कॉर्पोरेट कर्मचारी है तो आप PayMe India App से लोन ले सकते हैं।
- इससे लोन लेने के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
- PayMe India से लोन लेने के लिए आपका सैलरी आपके बैंक अकाउंट मे क्रेडिट होना चाहिए।
- इस ऐप लोन लेने के लिए आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
Nira App | नीरा एप
नीरा भारत में सबसे नए मनी लेंडिंग में से एक है। Nira App डाउनलोड करने के बाद, आप बस 3 मिनट में पता लगा सकते हैं कि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं या नहीं। अगर आप एलिजिबल हैं, तो आपको 1,00,000 रुपये की क्रेडिट लाइन दी जाती है। जब भी आपको पैसे की जरूरत हो तो आप 5000 रुपये या इससे अधिक निकाल सकते हैं। लोन के पैसों को 12 महीनों के भीतर चुकाया जा सकता है। Nira की सबसे अच्छी बात है कि इससे लोन लेने के लिए अच्छी क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं है।
Nira App loan Eligibility Criteria
- अगर आप भारत के निवासी हैं तो आप नीरा एप से लोन ले सकते हैं।
- आपकी उम्र 22 से 58 साल के बीच मे होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- इस एप से लोन लेने के लिए आपकी सैलरी आपके बैंक अकाउंट मे क्रेडिट होनी चाहिए।
- Nira App से लोन लेने के लिए आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
यहाँ जाने : Nira App से कैसे लोन लें?
Home Credit | होम क्रेडिट
होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ‘होम क्रेडिट’ भारत के सबसे पुराने मनी लेंडिंग एप में से एक है। यह एक इंटरनेशनल कंपनी है जो एशिया और यूरोप के दस से अधिक देशों मे लोन देती है। भारत मे होम क्रेडिट के 20 से अधिक राज्यों और 150 शहरों में ब्रांच है। Home Credit से आप 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इस एप से लोन लेने के बाद 9 महीने से 4 साल के भीतर आसान किस्तों (EMI) मे चुकाया जा सकता है।
Home Credit loan Eligibility Criteria
- अगर आप भारत के निवासी हैं तो आप Home Credit से लोन ले सकते हैं।
- आपकी उम्र 19 से 65 साल के बीच मे होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- Home Credit से लोन लेने के लिए आपके पास कोई ऐक्टिव इंकम सोर्स होना चाहिए।
- Home Credit से लोन लेने के लिए आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
CASHe App | कैशे एप
कैशे – CAShe, Aeries Financial Technologies Pvt एक फिन-टेक कंपनी है, यहाँ से आप बड़ी आसानी से इंसटेंट लोन ले सकते हैं। यहाँ से आप अपने जरूरत के हिसाब से 6,000 से 4,00,000 तक का लोन ले सकते हैं, जिसे आप 90 दिन, 180 दिन, 270 दिन, 1 साल और 1.5 साल के भीतर वापस पेमेंट कर सकते हैं। CAShe एप से आप एक बड़ी खरीदारी करने के लिए, छुट्टी बिताने के लिए या किसी तरह का मेडिकल ईमर्जन्सी के समय कुछ ही मिनट मे लोन ले सकते हैं। लोन का कुछ पैसा आप सीधे अपने पेटीएम वॉलेट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
CASHe App loan Eligibility Criteria
- अगर आप भारत के निवासी हैं तो आप CASHe App से लोन ले सकते हैं।
- आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- यहाँ से लोन लेने के लिए आपको सैलरी स्लिप दिखाना होगा।
- आपकी सैलरी काम से काम 12000 रुपये महिना की होनी चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
- CASHe App से लोन लेने के लिए आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
- Instant Personal Loan Apps
Money Tap | मनी टैप
मनी टैप हाल ही में भारत में एनबीएफसी के साथ भागीदारी की है, और यह कंपनी फिलहाल बैंगलोर, मुंबई, एनसीआर, हैदराबाद और भारत के अन्य शहरों में लोन प्रदान करती है। Money Tap “no-usage-no-interest” के पॉलिसी पर काम करती है। इसका मतलब है कि आपसे बस यूज किए गए पैसों पर व्याज देना होता है, यही वजह है कि Money Tap को बाकी सारे एप से अलग बनाता है। इस एप से लोन लेना बहुत आसान है, बस आपको Money Tap एप डाउनलोड करना है, डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट दे दी जाती है। अब आप इस क्रेडिट लिमिट मे से जितना यूज करेंगे उतने रुपये पर व्याज देना होगा।
MoneyTap loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 23 से 55 साल के बीच मे होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपकी सैलरी कम से कम 20000 रुपये होनी चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
Anytime Loan | एनीटाइम लोन
अगर आप जॉब करते हैं, और लोन लेना चाह रहे हैं तो Anytime Loan आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर आपके पास खुद का कोई बिजनस है तो भी आप यहाँ से लोन ले सकते हैं। Anytime Loan एप से लोन लेना बहुत आसान है, सारा काम ऑनलाइन होगा, बस आपको एप डाउनलोड करना है, डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और एक बार प्रोसेस हो जाने के बाद लोन का पैसा सीधे आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है। Anytime Loan एप से आप कई तरह के लोन ले सकते हैं, यहाँ से आप पर्सनल लोन, बिजनस लोन और एजुकेशन लोन भी ले सकते हैं।
Anytime Loan app Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- अगर आप जॉब करते हैं तो 3 महीने की सैलरी स्लिप।
- अपना बिजनस है तो 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- Instant Personal Loan Apps
Early Salary App | अर्ली सैलरी एप
ईर्ली सैलरी एप एक fin-tech start-up है जो पुणे मे स्थित है। कई बार सैलरी आते ही महीने के शुरुवात मे या महीने के बीच मे सारा पैसा खर्च हो जाता है। अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता होता है तो Early Salary आपके खर्चे को पूरा करने मे मदद कर सकता है। यहाँ से आप अपनी जरूरत के हिसाब से 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं। लोन का पैसा आप 50 दिन के भीतर आसान ईएमआई मे कन्वर्ट कर के चुका सकते हैं।
Early Salary Loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप मेट्रो सिटी (बड़े शहर) मे रहते हैं तो आपकी सैलरी काम से काम 18000 रुपये होनी चाहिए।
- अगर आप मेट्रो सिटी मे नहीं रहते हैं तो आपकी सैलरी काम से काम 15000 रुपये होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
Loan Tap | लोन टैप
यह भारत के सबसे फेमस मनी लेंडिंग एप में से एक है। “Bringing Dreams to Life” इस टैगलाइन के साथ Loan Tap अपने ग्राहकों को जरूरत के हिसाब से लोन प्रदान करता है। यहाँ से आप फ्लेक्सिबल पर्सनल लोन, लाइफस्टाइल और सेलिब्रेशन लोन, होम लोन, टू-व्हीलर लोन और भी कई तरह के लोन अपने जरूरत अनुसार ले सकते हैं। यहाँ से लोन लेना बहुत आसान है, सारा काम आपको एप डाउनलोड करने के बाद ऑनलाइन करना होता है। एक बार डॉक्यूमेंट वेरफाइ हो जाने के बाद लोन का पैसा आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है।
Loan Tap Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 23 से 58 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपकी सैलरी काम से काम 30000 रुपये होनी चाहिए।
- 2 साल का जॉब एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
mPokket Loan App | एम-पॉकेट
इस लोन एप को खास कर कॉलेज के छात्रों के लिए बनाया गया है। कॉलेज मे पढ़ाई करने वाले लड़को के साथ अक्सर ऐसा समय आ जाता है जहा दोस्तों से उधार लेना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप mPokket app यूज कर सकते हैं, यहाँ से आप पॉकेट मनी के तौर पर लोन ले सकते हैं। यहाँ से पॉकेट मनी या लोन लेना बहुत आसान है, बस आपको mPokket एप डाउनलोड करना है, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, डॉक्यूमेंट वेरफाइ हो जाने के बाद आपको एक क्रेडिट लाइन दे दी जाती है।
mPokket Instant Personal Loan Apps
यहाँ से आप 500 रुपये का लोन ले सकते हैं, लोन का पैसा आप अपने बैंक अकाउंट मे या पेटीएम वॉलेट ले सकते हैं। mPokket से लिया हुआ पैसा आप 1 से 3 महीने के अंदर वापस पेमेंट कर सकते हैं, जैसे-जैसे आप लोन का पैसा चुकाते रहेंगे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती हैं।
mPokket app Loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- स्टूडेंट लोन के लिए आपके पास कॉलेज की आइडेंटिटी प्रूफ होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
- mPokket से लोन लेने के लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन भी होना चाहिए जिससे आप लोन अप्लाइ करेंगे।
- Instant Personal Loan Apps
Bajaj Finserv | बजाज फिनसर्व
बजाज फिनसर्व भारत के सबसे फेमस मनी लेंडिंग एप में से एक है। यहाँ से आप कई तरह के लोन बहुत ही काम समय मे ले सकते हैं, यहाँ से आप शादी के लिए, घूमने जाने के लिए, या किसी भी तरह के ईमर्जन्सी के समय लोन ले सकते हैं। Bajaj Finserv से Personal Loan लेने के लिए आप इनके वेबसाईट पर जा सकते हैं, या एप डाउनलोड कर के लोन के अप्लाइ कर सकते हैं। यहाँ बस 5 मिनट के अंदर आपका लोन अप्रूव हो जाता है, लोन अप्रूव होने के 24 घंटे के अंदर लोन का पैसा आपके अकाउंट मे दिखने लगता है।
Bajaj Finserv Personal Loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 20 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- आप किसी MNC मे जॉब करते हैं तो आप यहाँ से लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
- आपका CIBIL कम से कम 750 तक होना चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
Paytm Postpaid | पेटीएम पोस्ट-पेड
आज के समय मे डिजिटल लेन-देन के लिए पेटीएम का काफी लोग यूज करते हैं। भारत की सबसे बड़ी कंपनी पेटीएम अपने ग्राहकों के लिए पोस्ट पेड लोन शुरू किया है। यहाँ से आप 60 हजार रुपये तक का लोन ले सकते है। सबसे खास बात है कि पेटीएम इस लोन पर कोई ब्याज भी नहीं ले रहा है। यह एक तरह का पेटीएम पोस्टपेड सर्विस है जहां से आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, मूवी टिकट की बुकिंग और पेटीएम ऑनलाइन मार्केटप्लेस से शॉपिंग कर सकते हैं। यहाँ से आप आपने नजदीकी दुकान से सामान की भी खरीदारी कर सकते हैं।
Paytm Postpaid Loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास पेटीएम खाता होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
- Instant Personal Loan Apps
यहाँ से जाने : पेटीएम पोस्ट-पेड से लोन कैसे ले ?
PaySense Loan App | पे-सेन्स लोन एप
यह भारत में सबसे जाने-माने इंस्टेंट लोन ऐप में से एक है। यहाँ से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन बहुत आसानी से ले सकते हैं। अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी काम से काम 12,000 रुपये और अगर आप खुद का बिजनस करते हैं तो यहाँ से लोन लेने के लिए आपकी इंकम कम से कम 15,000 रुपये होनी चाहिए। यहाँ से लोन लेने के लिए PaySense का एप डाउनलोड कर सकते हैं या इसके वेबसाईट से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। PaySense से आप 5,000 से 5 lakh तक का लोन ले सकते हैं।
PaySense Loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी काम से काम 12000 रुपये होनी चाहिए।
- अगर आपका अपना बिजनस है तो आपकी इंकम काम से काम 15000 रुपये होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
- Instant Personal Loan Apps.
Smart Coin | स्मार्ट कॉइन
स्मार्ट कॉइन उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है, जो शॉर्ट टर्म के लिए इंसटेंट लोन लेना पसंद करते हैं। Smart Coin से लोन लेना बहुत आसान है, बाकी लोन एप के तुलना मे स्मार्ट कॉइन का एप बहुत आसान है। इस एप को डाउनलोड करने बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, डॉक्यूमेंट अपलोड करने एके कुछ ही मिनट मे आपका लोन अप्रूव हो जाता है। अप्रूवल मिलने के बाद 50000 रुपये का लोन ले सकते हैं। इस एप से लोन लेने के लिए किसी तरह का सैलरी स्लिप नहीं दिखाना होता है, तो इस एप से को भी लोन के लिए अप्लाइ कर सकता है।
Smart Coin Loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपकी प्रति महिना आय कम से कम 13,000 रुपये होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
HDB financial services | एच डी बी
यह एक Non-Banking Financial Company (NBFC) है। इस कंपनी की शुरुआत 2007 मे हुई थी। यहाँ से आप ऑनलाइन अपने फोन ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ से आप रीटेल लोन और इंसटेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। HDB financial services से लोन लेना बहुत आसान है, एप डाउनलोड करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, एक बार अप्रूव हो जाने के बाद लोन का पैसा आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है।
HDB financial services Loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपकी प्रति महिना आय कम से कम 20,000 रुपये होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
FlexSalary | फ्लेक्स सैलरी
यह भारत के सबसे बेहतरीन Instant Personal Loan Apps मे से एक है। इस एप को कहा कर वेतनभोगी लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है। Flexsalary हैदराबाद की जानी मानी मनी लेंडिंग एप है। इस एप की खास बात यह है की अगर आप यहाँ से लोन लेते हैं तो एक दिन मे ही अप्रूव हो जाता है। यहाँ से आप 4,000 रुपये से 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं। वापस चुकाने के लिए आपको 3 साल तक का समय मिल जाता है।
FlexSalary Loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपकी प्रति महिना आय कम से कम 8,000 रुपये होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
Credy | क्रेडी
यह भारत के मनी लेंडिंग मार्केट का सबसे नया और सबसे शानदार इंस्टेंट लोन ऐप है, जो पैसों की जरूरत को पूरा करने मे मदद करता है। यहाँ से आप इंसटेंट पर्सनल लोन के साथ-साथ, क्रेडिट कार्ड के बिल को पेमेंट करने के लिए भी शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं। Credy एप से लोन लेना बहुत आसान है, बस आपको एप डोनलों करना है, डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, थोड़े समय बाद अप्रूवल हो जाने के बाद लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाता है। इस एप से फिलहाल आप बैंगलोर, चेन्नई, पुणे, मुंबई और हैदराबाद मे लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। यहाँ से आप 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं जिसे आप 3 महीने से 12 महीने के बीच मे चुका सकते हैं।
Credy loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपकी प्रति महिना आय कम से कम 20000 रुपये होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
Mneyview | मनी व्यू
इस एप से आप भारत के किसी भी कोने से कभी भी 5000 रुपये से 5 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। यहाँ से लोन लेने के लिए Mneyview एप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा, इसके बाद एप से दावे के अनुसार 2 मिनट के अंदर आपका डॉक्यूमेंट वेरफाइ हो जाता है। लोन अप्रूव होने के 24 घंटे के अंदर लोन का पैसा बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाता है। यहाँ से लिया हुआ लोन 5 साल के अंदर चुकाया जा सकता है।
Mneyview loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से 57 साल के बीच मे होनी चाहिए।
- आपकी प्रति महिना आय कम से कम 13500 रुपये होनी चाहिए।
- Mneyview से लोन लेने के लिए आपका CIBIL 600 से ज्यादा होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
Rupeelend | रूपीलेंड
रूपीलेंड एक डिजिटल फाइनेंस कंपनी है, यहाँ से आप इंसटेंट लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं। गुरुग्राम की यह कंपनी भारत के अधिकांश प्रमुख शहरों मे इंसटेंट लोन देने का काम करती है। Rupeelend के एप पर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद 2 घंटे के अंदर अप्रूव हो जाता है। इस एप से आप 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं जिसे आप 365 दिन के अंदर चुका सकते हैं। अगर आप लोन फोरक्लोज़ करना चाहते हैं तो आप इसे बिना किसी फीस के कर सकते हैं।
Rupeelend loan Eligibility Criteria
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- Rupeelend से लोन लेने के लिए आपका कोई इंकम सोर्स होना चाहिए।
- आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
- Instant Personal Loan Apps
यहाँ जाने : Rupeelend से कैसे लोन लें?
आज के इस पोस्ट मे हमने आपको भारत के (Instant Personal Loan Apps in India 2023) कुछ बेहतरीन लोन एप के बारे मे जानकारी दिया है। ये सभी एप मनी लेंडिंग मार्केट के टॉप एप हैं, जहां से आप अपने जरूरत के हिसाब से इंसटेंट पर्सनल लोन और भी कई तरह के लोन ले सकते हैं। आज के समय मे ये सभी एप लोगों के जीवन मे लोन लेने के तरीके को बदल रहे हैं, अब आपको लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर काटने की जरुत नहीं आप घर बैठे इन एप से लोन ले लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं।
2 thoughts on “Instant Personal Loan Apps in India 2023 | भारत के 20 इंस्टेंट लोन ऐप”