इमरजेंसी के समय इंस्टेंट लोन ऐप आपके जेब में पड़े एक तरह के मिनी बैंकों के काम करते हैं। इंस्टेंट लोन ऐप से आप बड़ी आसानी से अपने घर बैठे-बैठे लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। लोन अप्लाइ करने का सारा प्रोसेस ऑनलाइन होता है, आप अपने फोन मात्र से ही इंस्टेंट लोन ऐप इंस्टॉल कर के लोन लें सकते हैं। लेकिन कई बार जानकारी के अभाव के कारण आपको ज्यादा व्याज दर पर और ज्यादा प्रोसेसिंग फीस देकर लोन लेना पड़ जाता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे इंस्टेंट लोन ऐप के बारे में जानकारी देंगे जहाँ से आप बड़ी आसानी से कम व्याज दर पर लोन ले सकते हैं।
Best Instant Loan App in India
1. KreditBee Instant Loan App
अगर आप इंस्टेंट लोन लेने की सोच रहें हैं तो KreditBee Instant Loan App सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यहाँ से आप 0% से लेकर 29.95% के व्याज दर पर ₹1,000/- से ₹3,00,000/- तक का लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। लोन के पैसों को आप 62 दिनों से लेकर 15 महीनों के भीतर चुका सकते हैं।
2. MoneyTap Instant Loan App
MoneyTap इंस्टेंट लोन ऐप से 1.08% प्रति माह के व्याज दर पर ₹3000 से ₹5,00,000 तक का लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। MoneyTap इंस्टेंट लोन के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड भी मिलता है। लोन के पैसों को आप 2 से 36 महीनों के भीतर चुका सकते हैं।
3. mPokket App for Instant Loan
अगर आप स्टूडेंट हैं और आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा की है तो आप mPokket App से आप Instant Loan लें सकते हैं। यहाँ से आपके प्रोफाइल के हिसाब से 12% से लेकर 72% के व्याज दर पर कम से कम ₹500 से लेकर ₹20,000 रुपये तक का इंस्टेंट लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। यहाँ से लोन लेने के लिए college ID और अड्रेस प्रूफ कि जरूरत पड़ेगी। यहाँ से लिए हुए लोन के पैसों को बैंक अकाउंट या Paytm wallet में माँगा सकते हैं।
4. India Lends Instant Loan App
IndiaLends भारत के सबसे बड़े NBFC में से एक है। IndiaLends 50 से अधिक बैंकों और NBFC के साथ जुड़ा है, जिनमें HDFC Bank, SBI, ICICI Bank, Yes Bank, Bajaj Finserv, IDFC First Bank, IIFL, Clix Capital, Paysense, DMI, Citibank, Tata Capital, IndusInd Bank, RBL, Fullerton India, Aditya Birla Finance Limited, CASHe जैसे बैंक और NBFC शामिल है। यहाँ से आप 10.75% से लेकर 25% पर ₹25 लाख तक का इंस्टेंट लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं।
5. NIRA Personal Loan App
अगर आपको अपने रोजाना के खर्चों को पूरा करने के लिए लोन लेने कि जरूरत हो तो NIRA Personal Loan App आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहाँ से आप 24% से 36% प्रति वर्ष के व्याज दर पर ₹2,500 से लेकर ₹100,000 तक का लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं।
6. Kreditzy Personal Loan App
बेंगलुरु की यह कंपनी पूरे भारत में इंस्टेंट लोन देने का काम करती है। Kreditzy Personal Loan App से आप घर बाइते अपने फोन से ही 0% से 29.95% के व्याज दर पर ₹1,000 से ₹200,000 तक का लोन लें सकते हैं। लोन के पैसों को आप 62 दिनों से लेकर 15 महीनों के भीतर चुका सकते हैं।
7. Money View Personal Loan App
Money View Personal Loan App से आप 16% से 36%. के व्याज दर पर ₹10,000 से ₹5 लाख तक का इंस्टेंट लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। Money View के दावे के अनुसार 2 घंटे में लोन अप्रूव हो कर लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। लोन के पैसों को आप 3 महीनों से लेकर 5 साल के अंदर चुका सकते हैं।
8. EarlySalary Instant Loan App
अगर आप जॉब करते हैं और आपको महीने के बीच में अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो EarlySalary Instant Loan App सबसे बेस्ट ऑप्शन है। EarlySalary से आप ₹8,000 से ₹500,000 तक का इंस्टेंट लोन 0% से 30% प्रति वर्ष के व्याज दर पर बड़ी आसानी से लें सकते हैं। लोन के पैसों को आप 90 दिनों से 24 महीनों के भीतर चुका सकते हैं।
9. Smart Coin Instant Loan App
स्मार्ट कॉइन इंस्टेंट लोन ऐप से आप 0% से 36% प्रति वर्ष के व्याज दर पर ₹1000 से लेकर ₹25,000 तक का इंस्टेंट लोन लें सकते हैं। Smart Coin Instant Loan App से लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय काम से कम ₹15,000 तक की होनी चाहिए। लोन के पैसों को आप 62 दिनों से लेकर 180 दिनों के भीतर चुका सकते हैं।
10. Bajaj Finserv Instant Loans
बजाज फिनसर्व इंस्टेंट लोन के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड, बिल भुगतान सुविधा, आरबीएल क्रेडिट कार्ड, ईएमआई कार्ड जैसी अनगिनत सर्विसेज़ देता है। अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो यहाँ से आप 12% से 34% प्रति वर्ष के व्याज दर पर ₹30,000 से लेकर ₹25 लाख तक का लोन लें सकते हैं। लोन के पैसों को आप 12 से 48 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ कि अब आपको पता चल गया होगा कि इंस्टेंट लोन लेने के लिए 10 सबसे बेस्ट ऐप कौन-कौन से हैं? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लागि हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
1 thought on “10 Best Instant Loan App In India 2023 | इंस्टेंट लोन लेने के लिए 10 सबसे बेस्ट ऐप”