जीवन में कई बार अचानक पैसो की जरूरत पड़ जाती है। जैसे – पढाई खर्च के लिए, मेडिकल इमरजेंसी के समय, शादी का खर्च, ड्रीम वेकेशन के लिए या कुछ खरीदारी करने के लिए। ऐसे में हम सबसे बेहतर आप्शन की तलाश करते हैं। जहाँ से हमे काफी जल्दी और बिना ज्यादा भाग-दौड़ किये पैसे आसानी से मिल सके। ऐसे समय में Short Term Personal Loans सबसे बेहत आप्शन साबित होता है।
Short Term Personal Loan
Personal Loan एक असुरक्षित लोन होते हैं जिनके लिए किसी प्रकार के सम्पति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। Short Term Personal Loan ऐसे लोन होते हैं जिन्हें 1-2 साल के भीतर चुकाया जाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, ऐसे लोन तत्काल पैसो की जरूरत को पूरा करने के लिए लिया जाता है। इसके अलावा आप Short Term Personal Loan के पैसो को जैसे चाहे वैसे यूज़ कर सकते हैं।
Short Term Personal Loan के फायदे
- No collateral – शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन के लिए आपको किसी प्रकार कि सम्पति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एक असुरक्षित लोन होते हैं, जो आपके CIBIL Score और आय के आधार पर मिलता है।
- Ease and speed of processing – Short Term Personal Loan के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही आवेदन कर सकते हैं, जिसका अप्रूवल आपको तुरंत मिल जाता है और 24 घंटे के अन्दर लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है।
- Manages the emergency – अगर आपको इमरजेंसी में तत्काल पैसो की जरूरत पद जाये तो ऐसे समय में Short Term Personal Loan काफी मदद करते हैं। आज के समय में आप बैंकों के साथ-साथ NBFC (Non-Banking Financial Company) से भी बड़ी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- Improves credit score – अगर किसी वजह से आपका क्रेडिट स्कोर खराब या कम हो गया है तो आप Short Term Personal Loan लेकर टाइम पर EMI का पेमेंट करते हैं तो आपके credit score में काफी तेजी से सुधार देखने को मिल सकता है।
- Cheaper than credit cards – Short Term Personal Loan की व्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर और आय के आधार पर तय किया जाता है। कई बैंक आपको 9 से 13% प्रति वर्ष के बिच पर्सनल लोन ऑफर करते हैं जो कि credit cards से काफी सस्ता पड़ता है।
Personal Loan Eligibility Criteria
- Indian Citizen
- Age : 21 years+
- Income : Rs 15000 Per Month
- CIBIL Score : 750+
Personal Loan के लिए अप्लाई कैसे करें?
आज के समय में Short Term Personal Loan काफी आसन हो गया है। बैंकों के साथ-साथ कई ऐसे NBFC हैं जो आपको काफी कम व्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इसका फायदा लेने के लिए बस आपको बैंक के ऐप को डाउनलोड करना है। Eligibility चेक करने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद पर्सनल लोन का आवेदन पूरा हो जाता है। डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाने के बाद लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।
Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट
- PAN Card
- Aadhaar Card/Driving Licence/Passport
- Salary Slips of last 3 months
- Bank Statement of salary account for the last 6 months.
उम्मीद करते हैं कि अब आप समय गए होंगे कि Short Term Personal Loan क्या है? Short Term Personal Loan के फायदे क्या हैं? पर्सनल लोन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।
Other Trending Posts:
6 thoughts on “Short Term Personal Loans के फायदें”