भारत के पब्लिक सेक्टर बैंकों में से बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की कुल 4,800 शाखाएँ हैं और 15000 एटीएम हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के अलावा 24 अन्य देशों में कुल 107 ब्रांच मौजूद है। बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना July 20, 1908 को गुजरात के बड़ौदा में किया था। बाद में बैंक ऑफ बड़ौदा को July 19, 1969 को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकरण कर दिया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहक को बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज़ प्रदान करता है, इसी में से एक है पर्सनल लोन। आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें सकते हैं?, डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन आपके CIBIL स्कोर और इंकम के आधार पर मिलता है। अगर आपका CIBIL स्कोर और इंकम बढ़िया है तो, बैंक ऑफ बड़ौदा से 10.50% से 12.50% प्रति वर्ष के व्याज दर पर आप 50,000 से 15 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। लिए हुए लोन के पैसों को 48 से 60 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
Bank of Baroda द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन है, जिसे आप जैसे चाहे वैसे यूज कर सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को पढ़ाई खर्च, इलाज खर्च, घर बनाने, शादी खर्च, घूमने और खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन क्यों लें?
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं जैसे –
- यहाँ से काफी कम डॉक्यूमेंट पर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा से आप अपने फोन या कंप्युटर से घर बैठे पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- Bank of Baroda से काफी कम व्याज दर पर 15 लाख तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।
- लोन के पैसों को चुकाने के लिए 48 से 60 महीनों का समय मिलता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।
Note: नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट के लिस्ट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट का डीटेल पर्सनल लोन लेने के लिए चाहिए।
List Of Documents :
➤ आईडी प्रूफ
- PAN card
- Aadhar Card
- Valid Indian passport
- Voters ID card
- Driving license
- Employee ID card issued by relevant authorities like the Govt or Defence or reputed corporate.
➤ अड्रेस प्रूफ
- Valid passport
- Voter id card
- Driving license
- Postpaid utility bill (gas bill and electricity bill)
- Updated passbook or bank account statement
- Registered rent agreement
➤ बैंक स्टेटमेंट : Latest 6 months Bank Statement and updated passbook.
➢ सैलरी स्लिप : Latest 3 months Bank Salary slips.
➤ फोटो : 3 Passport Size photographs.
बैंक ऑफ बड़ौदा पात्रता मापदंड
- Age (उम्र) : 21 से 65 वर्ष.
- Employees of central/state Government/autonomous bodies/public/joint sector undertakings, public limited companies/MNCs & educational institutions with minimum continuous service for 1 year.
- Self-employed professionals (doctors, engineers, architects, interior designers, tech with minimum 1 year stable business.
- Self-employed business persons with minimum 1 year stable business.
Fees and Charges
Loan Processing Charges (प्रोसेसिंग शुल्क) : | Upto 2% of loan amount + GST – Minimum: Rs.1000 + GST – Maximum: Rs.10,000 + GST |
Interest rate on personal loan (व्याज दर) : | Minimum: 10.50% Maximum: 12.50% |
Foreclosure Charges (फोरक्लोज़र शुल्क) : | Rs. 0/- |
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए ऐसे आवेदन करें।
पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ लेने के बाद अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले Bank of Baroda के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
- फिर ‘Loans’ के बटन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद ‘Baroda Personal Loan‘ के बटन पर क्लिक करेंगे।
- थोड़ा नीचे स्क्रॉल कर के ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करे।
- अब ‘Proceed’ के बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब यहाँ अपना फोन नंबर भरेंगे और जो फोन नंबर पर ‘OTP’ आएगा उसको भी भरेंगे।
- अगले पेज पर मांगे गए जानकारी को भरना होगा।
- अगर आप चाहते हैं तो आगे का प्रोसेस ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं या Bank of Baroda के तरफ से Call या जाएगा।
- इसके बाद आपकी पात्रता मापदंड देखि जाएगी और जरूरी डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे।
- अगर आप पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे डाल दी जाएगी।
Customer Care Number
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है।
- Contact Number : 1800 258 44 55, 1800 102 44 55
- E-mail : [email protected]
FAQ
बैंक ऑफ बड़ौदा से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?
यहाँ से 50,000 से 15 लाख तक पर्सनल लोन लें सकते हैं, लोन राशि आपके CIBIL स्कोर और पात्रता मापदंड पर निर्भर करता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना है?
पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.50% से 12.50% प्रति वर्ष से शुरू है। यह आपके CIBIL स्कोर, उम्र, और इंकम पर निर्भर करता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
1800 258 44 55, 1800 102 44 55
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
Other Trending Posts: