Bandhan Bank personal loan, बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

भारत के प्राइवेट बैंकों में से बंधन बैंक सबसे बड़े बैंकों में से एक है। इस बैंक की स्थापना 23 अगस्त 2015 में की गई थी। बंधन बैंक भारत के 36 राज्यों में मौजूद है, जिसमें 5,626 बैंकिंग आउटलेट और 2.55 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। Bandhan Bank अपने ग्राहक को बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज़ प्रदान करता है, इसी में से एक है पर्सनल लोन।

आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें सकते हैं?, डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

बंधन बैंक से पर्सनल लोन आपके CIBIL स्कोर और इंकम के आधार पर मिलता है। अगर आपका CIBIL स्कोर और इंकम बढ़िया है तो, Bandhan Bank से 10.5% प्रति वर्ष के व्याज दर पर आप 50,000 से 15 लाख तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को आप 60 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।

Bandhan Bank द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन है, जिसे आप जैसे चाहे वैसे यूज कर सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को शादी खर्च, पढ़ाई खर्च, घूमने और खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।

बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं जैसे –

  • Bandhan Bank से काफी कम डॉक्यूमेंट पर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
  • यहाँ से आप 50,000 से 15 लाख तक का पर्सनल लोन काफी कम व्याज दर पर लें सकते हैं।
  • लिए हुए पर्सनल लोन के पैसों को आप 60 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
  • Bandhan Bank से आप अपने फोन या कंप्युटर से घर बैठे-बैठे पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

बंधन बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।
Note: नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट के लिस्ट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट का डीटेल पर्सनल लोन लेने के लिए चाहिए।

List Of Documents :

Proof of Identit (आईडी प्रूफ)● PAN Card
● Passport
● Driving License
● Voters ID
● Aadhaar Card
● Driving License
(इनमें से कोई एक)
Proof of Residence (अड्रेस प्रूफ)● Passport
● Voters ID
● Aadhaar card
● Rent Agreement
● Utility Bill
(इनमें से कोई एक)
Salary slips (सैलरी स्लिप)● Latest 2 months Salary slips.
Photo (फोटो)● 1 Recent Passport Size photographs.

बंधन बैंक पर्सनल लोन पात्रता मापदंड

  • Age : 21 – 65 years
  • Salaried/Self-employed Professionals/Self-employed
  • Valid bank Account with Minimum 1 transaction

Fees and Charges

Loan Processing Charges (प्रोसेसिंग शुल्क)Upto 1% of loan amount + GST
Interest Rate (व्याज दर)10.50% प्रति वर्ष से शुरू
Late payment (लेट पेमेंट पर व्याज)2% प्रति माह (EMI outstanding)
Stamp Duty Charges (स्टाम्प शुल्क)As per State Stamp Act

बंधन बैंक से पर्सनल लोन के लिए ऐसे आवेदन करें।

पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ लेने के बाद अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बंधन बैंक से पर्सनल लोन के लिए ऐसे आवेदन करें:

  • सबसे पहले Bandhan Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
  • फिर Personal के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद Loans के सेक्शन में Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करे।
  • अब यहाँ मांगे गए जानकारी को भरना होगा।
  • कुछ समय बाद Bandhan Bank के तरफ से Call आ जाएगा।
  • इसके बाद आपकी Eligibility (पात्रता मापदंड) देखि जाएगी और जरूरी डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे।
  • अगर आप Eligibility (पात्रता मापदंड) को पूरा करते है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे डाल दी जाएगी।

Customer Care Number

बंधन बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है।

FAQ

बंधन बैंक से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?

यहाँ से 50,000 से 15 लाख तक पर्सनल लोन लें सकते हैं, लोन राशि आपके CIBIL/Credit स्कोर और पात्रता मापदंड पर निर्भर करता है।

बंधन बैंक पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना है?

पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष से शुरू है। यह आपके CIBIL स्कोर, उम्र, और इंकम पर निर्भर करता है।

बंधन बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

बंधन बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Other Trending Posts:

Leave a Comment