Axis Bank personal loan, एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

भारत के प्राइवेट बैंकों में से एक्सिस बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की कुल 4,800 शाखाएँ हैं और 15000 एटीएम हैं। एक्सिस बैंक भारत के अलावा 9 अन्य देशों में भी मौजूद है। एक्सिस बैंकब अपने ग्राहक को बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज़ प्रदान करता है, इसी में से एक है पर्सनल लोन। आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें सकते हैं?, डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन आपके CIBIL स्कोर और इंकम के आधार पर मिलता है। अगर आपका CIBIL स्कोर और इंकम बढ़िया है तो यहाँ से 12% प्रति वर्ष के व्याज दर पर आप 15 लाख तक का लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। लिए हुए लोन के पैसों को 12 – 60 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।

इस बैंक द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन है, जिसे आप जैसे चाहे वैसे यूज कर सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को घर बनाने, शादी खर्च, घूमने और खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन क्यों लें?

इस बैंक से पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं जैसे –

  • काफी कम डॉक्यूमेंट पर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
  • Axis Bank से पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी का ले सकते हैं।
  • 12% प्रति वर्ष के व्याज दर पर 15 लाख तक का लोन लें सकते हैं।
  • लोन के पैसों को चुकाने के लिए 12 – 60 महीनों का समय मिलता है।
  • पर्सनल लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद ही लोन का पैसा बैंक अकाउंट में एक्सिस बैंक द्वारा भेज दिया जाता है।

पर्सनल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।

  • आईडी प्रूफ : PAN Card/ Passport / Driving License / Voters ID/ Aadhaar Card (इनमें से कोई एक)
  • हस्ताक्षर प्रूफ : Passport/ Pan Card/ Banker’s Verification (इनमें से कोई एक)
  • अड्रेस प्रूफ : Aadhaar card/ Rent Agreement / Utility Bill / Passport (इनमें से कोई एक)
  • बैंक स्टेटमेंट : Latest 2 months Bank Statement.
  • सैलरी स्लिप : Latest 2 months Bank Salary slips.
  • फोटो : 2 Passport Size photographs.

पर्सनल लोन पात्रता मापदंड

  • Age (उम्र) : 21 से 60 वर्ष.
  • Salary (सैलरी) : न्यूनतम मासिक आय Rs.15,000

Fees and Charges

Loan Processing Charges (प्रोसेसिंग शुल्क):Upto 1.5% of loan amount + GST
Late payment (लेट पेमेंट पर व्याज): 24% प्रति वर्ष के हिसाब से
Swap Charges (स्वैप शुल्क): ₹ 500/- per instance + GST
Stamp Duty Charges (स्टाम्प शुल्क): As per State Stamp Act
Foreclosure Charges (फोरक्लोज़र शुल्क): बकाया लोन राशि पर
5% for 0 to 12 months
4% for 13 to 24 months
3% for 25 to 36 months
2% for greater than 36 months

पर्सनल लोन के लिए ऐसे आवेदन करें।

पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ लेने के बाद अगर आप Axis Bank से personal loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Axis Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
  • Personal’ के बटन पर क्लिक करें।
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल कर के ‘Personal Loan’ के बटन पर क्लिक करे।
  • अब ‘Call Back’ के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब यहाँ दो ऑप्शन दिखेंगे ‘I am an existing customer‘ और ‘I am not an Axis Bank customer‘. इसपर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ मांगे गए जानकारी को भरना होगा।
  • कुछ समय बाद Axis Bank के तरफ से Call या जाएगा।
  • इसके बाद आपकी पात्रता मापदंड देखि जाएगी और जरूरी डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे।
  • अगर आप पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे डाल दी जाएगी।

Customer Care Number

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Personal Loan FAQ

एक्सिस बैंक से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?

यहाँ से 50,000 से 15 लाख तक पर्सनल लोन लें सकते हैं, लोन राशि आपके पात्रता मापदंड पर निर्भर करता है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना है?

पर्सनल लोन पर ब्याज दर 12% प्रति वर्ष से शुरू है। यह आपके CIBIL स्कोर, उम्र, और आय पर निर्भर करता है।

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना वेतन होना चाहिए?

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम 15,000 रुपए मासिक आय होना चाहिए।

एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

1860 419 5555

दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Other Trending Posts:

1 thought on “Axis Bank personal loan, एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?”

Leave a Comment