AU Small Finance Bank LIT Credit Card: एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT (Live It Today) क्रेडिट कार्ड भारत का पहला अनुकूलन योग्य कार्ड यानि कि Customisable card है। यानि आप इस क्रेडिट कार्ड को अपनी जरूरत के हिसाब से Customise कर सकते है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको LIT Credit Card के बारे में पूरी जानकारी देंगे – जैसे इस क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं, इस क्रेडिट कार्ड पर कौन-कौन से ऑफर मिलते हैं और इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
AU Small Finance Bank LIT Credit Card की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आप इस क्रेडिट कार्ड कार्ड को अपने मन मुताबिक और जरूरत के हिसाब से Customize कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड पर आपको यह पूरी आजादी मिलती है कि आपको कौन कौन से फीचर का इस्तेमाल करना है। आप अपने जरूरत के हिसाब से इसके फीचर ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको सिर्फ उन्ही फीचर के चार्ज देने होंगे जिसे आप ऑन कर रखे हैं। किसी अन्य क्रेडिट कार्ड में ये सुविधा नहीं होता है। इन सभी फीचर को AU Small Finance Bank के App – AU101 से कंट्रोल कर सकते है।
AU Small Finance Bank LIT Credit Card
एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT (Live It Today) क्रेडिट कार्ड फीचर और ऑफर्स का भंडार है। इस क्रेडिट कार्ड पर आपको कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी पर 2% से 5% का कैशबैक मिलता है।
- ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीददारी पर 5X/10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
- LIT क्रेडिट कार्ड से 90 दिनों तक जो भी खर्च करते हैं, उसपर आपको 5 % का कैशबैक मिलता है। यह कैशबैक आपको 90 दिनों के अंदर 3 बार मिलता है।
- इस क्रेडिट कार्ड से 30 दिनों के अंदर 7,500 से अधिक खर्च करते है तो 5 % कैशबैक मिलता है।
- सभी पेट्रोल पम्प पर 1% फ्यूल सरचार्ज में छूट मिलता है।
- इस क्रेडिट कार्ड से 90 दिनों के अंदर आप 2 % अतिरिक्त कैशबैक कमा सकते हैं।
- LIT क्रेडिट कार्ड से 30 दिनों के अंदर 10,000 से अधिक खर्च करते है तो 5 % कैशबैक मिलता है।
- इस क्रेडिट कार्ड से 30 दिनों के अंदर अगर आप 10,000 रूपए खर्च करते हैं तो आपको 1000 रुपये से अधिक का कैशबैक मिलता है।
- AU Small Finance Bank LIT Credit Card से प्रति 100 रुपये खर्च करने पर 1 रिवार्ड प्वाइंट के अलावा यात्रा, भोजन, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और परिधान खर्च के लिए अतिरिक्त 5% कैशबैक मिलता है।
- हर एक 3 महीने में इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 4 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है।
- ZEE5 2,800+ ब्लॉकबस्टर, 150+ वेब सीरीज़, लाइव टीवी ऐड-फ्री देख सकते हैं।
- इस क्रेडिट कर पर आपको घर पर लाइव वर्कआउट के लिए कल्ट पास लाइव सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।
Documents for AU Small Finance Bank LIT Credit Card
एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT (Live It Today) क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ करते समय आपको कई तरह के डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे जैसे –
- Identity proof : आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी
- Income proof : पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, फ़ॉर्म 16, पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या पिछले 3 साल की ITR कॉपी
- Residence proof : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, बिजली बिल (जो 3 महीने से अधिक पुराना न हो)
AU Small Finance Bank LIT Credit Card Eligibility Criteria
- भारतीय नागरिक इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- प्राइमरी कार्ड होल्डर की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- ऐड-ऑन कार्ड होल्डर की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
AU Small Finance Bank LIT Credit Card Charges
एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT (Live It Today) क्रेडिट कार्ड पर कोई भी सालाना फीस नहीं देनी होती है और यहाँ तक की ये कार्ड लाइफ टाइम फ्री है।
AU Small Finance Bank LIT Credit Card online apply
एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT (Live It Today) क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाइ करना बहुत आसान हैं, सबसे इस क्रेडिट कार्ड को आप AU Small Finance Bank के ऐप AU0101 अपने फोन में इंस्टॉल करके LIT Credit Card के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। इसी के साथ आप AU Small Finance Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद क्रेडिट कार्ड के सेक्शन से LIT Credit Card के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
AU Small Finance Bank Credit Card Customer Care
AU Bank Credit Card से जुडी क्रेडिट कार्ड सर्विसेज़ के बारे में जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर पर कॉल या ईमेल ID पर मेल कर सकते हैं।
- AU Bank Toll free Number: 1800 1200 1500
- AU Bank E-mail ID: [email protected]
FAQ
एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?
एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT (Live It Today) क्रेडिट कार्ड भारत का पहला अनुकूलन योग्य कार्ड यानि कि Customizable card है। यानि आप इस क्रेडिट कार्ड को अपनी जरूरत के हिसाब से Customize कर सकते है।
AU Small Finance Bank Credit Card Customer Care
AU Bank Credit Card Toll free Number: 1800 1200 1500
AU Bank Credit Card E-mail ID: [email protected]
एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT क्रेडिट कार्ड पर कौन-कौन से चार्ज लगते हैं?
एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT (Live It Today) क्रेडिट कार्ड पर कोई भी सालाना फीस नहीं देनी होती है और यहाँ तक की ये कार्ड लाइफ टाइम फ्री है।
उम्मीद करते हैं कि अब आपको AU Small Finance Bank LIT Credit Card से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है।
Trending Post:
2 thoughts on “AU Small Finance Bank LIT Credit Card: जानें इस क्रेडिट कार्ड के शानदार फीचर्स के बारे में”