AU Bank credit card: एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने लॉन्च किए 5 तरह के क्रेडिट कार्ड, जानें कार्ड्स के फीचर्स

आज के समय में क्रेडिट कार्ड लोगों की जरूरत बनती जा रही है। क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी करने पर काफी अच्छे कैश बैक और ऑफर मिलते हैं। ऐसे में बैंक भी समय-समय पर कई तरह के क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते रहते हैं। एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने 5 तरह के क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको AU Bank credit card के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

1. AU Bank Zenith Credit Card

  • इंटरनेशनल, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और ग्रॉसरी पर हर 100 रुपये की खरीदारी पर 10 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है।
  • डाइनिंग पर हर 100 रुपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है।
  • Zenith Credit Card की एनुअल मेंबरशिप फी 7999 रुपये है। अगर आप 90 दिन के अंदर 1.25 लाख रुपये स्पेंड करते हैं तो पहले साल की एनुअल मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाएगी। दूसरे साल और उससे अगले सालों में 5 लाख रुपये सालाना स्पेंड करने पर एनुअल मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाती है।
  • अपने बर्थ-डे के दिन रीटेल लेन-देन पर 2,500 बोनस पॉइंट मिलता है।

2. AU Bank Vetta Credit Card

  • इस क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट पर हर 100 रुपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है।
  • ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर हर 100 रुपये की खरीदारी पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है।
  • Vetta Credit Card की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी 2999 रुपये है। अगर आप 90 दिन के अंदर 40 हजार रुपये स्पेंड करते हैं तो पहले साल की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाएगी। दूसरे साल और उससे अगले सालों में 1.5 लाख रुपये सालाना स्पेंड करने पर एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाती है।
  • अपने जन्मदिन पर एक रीटेल लेन-देन पूरा करने पर 1,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करें।

3. AU Bank Altura Plus Credit Card

  • ऑनलाइल ट्रांजैक्शन पर हर 100 रुपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है।
  • POS पर हर 100 रुपये के खर्च पर 1.5% कैशबैक मिलता है। (एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम – 100 रुपये), इसके बाद POS पर हर 100 रुपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है।
  • Altura Plus Credit Card की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी 499 रुपये है। अगर आप 90 दिन के अंदर 20 हजार रुपये स्पेंड करते हैं तो पहले साल की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाएगी। दूसरे साल और उससे अगले सालों में 80 हजार रुपये सालाना स्पेंड करने पर एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाती है।

4. AU Bank Altura Credit Card

  • ग्रॉसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 2% कैशबैक मिलता है। (एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम – 50 रुपये), इसके बाद रीटेल स्पेंड पर 1% कैशबैक मिलता है।
  • Altura Credit Card की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी 199 रुपये है। अगर आप 90 दिन के अंदर 10 हजार रुपये स्पेंड करते हैं तो पहले साल की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाएगी। दूसरे साल और उससे अगले सालों में 40 हजार रुपये सालाना स्पेंड करने पर एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाती है।

5. AU Small Finance Bank LIT Credit Card

  • ऑनलाइल ट्रांजैक्शन पर 5X/10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड से रीटेल स्पेंड पर 5% कैशबैक मिलता है। इसी के साथ 100 रुपये स्पेंड पर 1 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है
  • LIT क्रेडिट कार्ड से 90 दिनों तक जो भी खर्च करते हैं, उसपर आपको 5 % का कैशबैक मिलता है। यह कैशबैक आपको 90 दिनों के अंदर 3 बार मिलता है।
  • LIT Credit Card पर कोई भी एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी नहीं लगता है।

FAQ

Q. AU Small Finance Bank Credit Card Customer Care

AU Bank Credit Card Toll free Number: 1800 1200 1500
AU Bank Credit Card E-mail ID: [email protected]

Q.एयू स्माल फाइनेंस बैंक Zenith Credit Card पर कौन-कौन से चार्ज लगते हैं?

Zenith Credit Card की एनुअल मेंबरशिप फी 7999 रुपये है। अगर आप 90 दिन के अंदर 1.25 लाख रुपये स्पेंड करते हैं तो पहले साल की एनुअल मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाएगी। दूसरे साल और उससे अगले सालों में 5 लाख रुपये सालाना स्पेंड करने पर एनुअल मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाती है।

Q.एयू स्माल फाइनेंस बैंक Vetta Credit Card पर कौन-कौन से चार्ज लगते हैं?

Vetta Credit Card की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी 2999 रुपये है। अगर आप 90 दिन के अंदर 40 हजार रुपये स्पेंड करते हैं तो पहले साल की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाएगी। दूसरे साल और उससे अगले सालों में 1.5 लाख रुपये सालाना स्पेंड करने पर एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाती है।

Q. एयू स्माल फाइनेंस बैंक Altura Plus Credit Card पर कौन-कौन से चार्ज लगते हैं?

Altura Plus Credit Card की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी 499 रुपये है। अगर आप 90 दिन के अंदर 20 हजार रुपये स्पेंड करते हैं तो पहले साल की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाएगी। दूसरे साल और उससे अगले सालों में 80 हजार रुपये सालाना स्पेंड करने पर एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाती है।

Q. एयू स्माल फाइनेंस बैंक Altura Credit Card पर कौन-कौन से चार्ज लगते हैं?

Altura Credit Card की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी 199 रुपये है। अगर आप 90 दिन के अंदर 10 हजार रुपये स्पेंड करते हैं तो पहले साल की एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाएगी। दूसरे साल और उससे अगले सालों में 40 हजार रुपये सालाना स्पेंड करने पर एनुअल कार्ड मेंबरशिप फी रिवर्स कर दी जाती है।

Q. एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT क्रेडिट कार्ड पर कौन-कौन से चार्ज लगते हैं?

एयू स्माल फाइनेंस बैंक LIT (Live It Today) क्रेडिट कार्ड पर कोई भी सालाना फीस नहीं देनी होती है और यहाँ तक की ये कार्ड लाइफ टाइम फ्री है।

उम्मीद करते हैं कि अब आपको AU Bank Credit Card से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है।

Trending Post:

1 thought on “AU Bank credit card: एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने लॉन्च किए 5 तरह के क्रेडिट कार्ड, जानें कार्ड्स के फीचर्स”

Leave a Comment