Aadhaar Enabled Payment System (AePS) क्या है? कैसे यूज करें?

Aadhaar Enabled Payment System (AePS) एक पेमेंट मॉडल है जिसे बैंक द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसके मदद से अगर आपके पास आधार कार्ड है तो बैंकिंग लेन-देन कर सकते हैं। इसके माध्यम से कोई भी कहीं भी बड़ी आसानी से बैंकिंग लेन-देन कर सकता हैं। बैंकिंग लेन-देन के लिए, आपको अपने आधार कार्ड कि जानकारी और PoS या माइक्रो ATM पर अपनी बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिन्ट) कि जानकारी देनी होगी। यहाँ पर आपके बैंकिंग लेन-देन उसी अकाउंट से होगा जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है।

AePS क्या है?

Aadhaar Enabled Payment System (AePS) National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा बनाया गया है। इससे आप बस बायोमेट्रिक (फिंगगर्प्रिन्ट) कि जानकारी और आधार नंबर से माइक्रो-एटीएम पर लेनदेन कर सकते हैं।

Aadhaar Enabled Payment System (AePS) के फायदे

  • AePS (Aadhaar Enabled Payment System) से लेन-देन करना बहुत आसान है।
  • लेन-देन के लिए बस आपको अपना बायोमेट्रिक (फिंगरर्प्रिन्ट) और आधार कार्ड का नंबर देना होगा।
  • बैंकिंग लेन-देन को पूरा करने के लिए आपको बैंक डिटेल्स या अकाउंट डिटेल्स देने कि कोई जरूरत नहीं है।
  • AePS से लेन-देन बहुत आसान और सुरक्षित है, यहाँ बस आपको अपना आधार नंबर और बायोमेट्रिक देना होता है।
  • PoS या माइक्रो ATM को आप कही भी लेकर जा सकते हैं।

AePS के फीचर

  • Aadhaar Enabled Payment System (AePS) से बैंकिंग लेनदेन जैसे नकद जमा, एक बैंक से दूसरे बैंक मे फंड ट्रांसफर, नकद निकासी, बैलेंस कि जानकारी, और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
  • लेन-देन का पैसा आपके उसी बैंक अकाउंट से कटेगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक है।

AePS service को यूज करने के लिए क्या जरूरी है?

  • इस service को यूज करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आधार कार्ड का नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  • AePS service को यूज करने के लिए आपका आधार कार्ड का बायोमेट्रिक ऑन होना चाहिए।
  • Aadhaar Enabled Payment System (AePS) को यूज करने के लिए माइक्रो एटीएम या POS मशीन कि जरूरत पड़ेगी।

AePS से कौन-कौन से सर्विसेज़ यूज कर सकते हैं?

  • आधार कार्ड से बैंक मे लेन-देन
  • नगदी निकासी
  • नगद जमा
  • बैंलेस इंक्वायरी
  • मिनी स्टेटमेंट
  • eKYC कर सकते हैं

AePS service को कैसे यूज करें?

आधार कार्ड धारक AePS service को यूज कर सकते हैं, नीचे दिए गए निर्देश को पालन कर के आप इस सर्विस को बड़ी आसानी से यूज कर सकते हैं।

  • सेबसे पहले बैंकिंग कोरेसपोंडेट के पास जाएं (अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो भी आप AePS service को यूज कर सकते हैं)
  • PoS मशीन या माइक्रो ATM में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है।
  • लेन-देन के प्रकार और बैंक का नाम को चुनें – फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, नकद जमा, नकद निकासी, बैलेंस इंक्वायरी या eKYC.
  • इसके बाद आपको कितने रुपये का लेन-देन करना है उसे दर्ज करें।
  • अब अपने बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) से लेन-देन को कन्फर्म करें।
  • अब आपका लेन-देन कुछ ही सेकंड मे पूरा हो जाएगा और बैंकिंग कोरेसपोंडेट द्वारा आपको एक स्लिप दे दी जाएगी।

AePS service को यूज करने से पहले यें बाते ध्यान में रखें

  • सबसे पहले आपका आधार नंबर आपके फोन नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  • लेन-देन पूरा करने के लिए PIN या OTP कि जरूरत पड़ेगी।
  • अगर आपके 1 से ज्यादा बैंक अकाउंट आपके आधार नंबर से लिंक है तो आपको बैंक का नाम चुनना होगा जिसपे आप AePS service को यूज करना चाहते हैं।

FAQs

क्या AePS service को यूज करना मुश्किल हैं?

AePS service सर्विस को यूज करना बहुत आसान है, बैंकिंग लेन-देन के लिए बस आपको बायोमेट्रिक और आधार कार्ड कि जानकारी देनी होगी।

क्या AePS service को यूज करने के लिए बैंक अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करना जरूरी है?
हाँ, AePS service को यूज करने के लिए बैंक अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करना जरूरी है।

AePS द्वारा कौन-कौन से सर्विस दी जाती हैं?
Aadhaar Enabled Payment System (AePS) द्वारा आप फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, नकद जमा, नकद निकासी, बैलेंस इंक्वायरी या eKYC करवा सकते हैं।

आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की Aadhaar Enabled Payment System (AePS) क्या है? कैसे यूज करें? , AePS service के क्या लाभ हैं? aeps cash withdrawal, aeps balance enquiry, aeps payment कैसे करें? उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

यह भी पढ़ें: 

1 thought on “Aadhaar Enabled Payment System (AePS) क्या है? कैसे यूज करें?”

Leave a Comment