अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहें हैं तो Kotak Mahindra Bank सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आज के इस शानदार पोस्ट मे हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के बारे मे जानकारी देंगे कि यहाँ से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड क्या है? आपको यहाँ से कितने रुपयें तक का लोन मिल सकता है? डिटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
कोटक महिंद्रा बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक है। यहाँ से आप 10.25% प्रति वर्ष के ब्याज दर पर 50,000 से 25 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं। लोन के पैसों को 1 से 5 साल के अंदर चुकाया जा सकता है।
- ब्याज दर – 10.25% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन राशि – 50,000 से 25 लाख तक
- लोन अवधि – 1 से 5 वर्ष तक
- प्रोसेसिंग फीस – लोन राशि का 2.5% तक + जीएसटी
कोटक से पर्सनल लोन क्यूँ लें?
- कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटी और गारंटर की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
- यहाँ से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है, आप अपने फोन या कंप्युटर से ही घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कोटक महिंद्रा बैंक छुट्टी (Dream Vacation), चिकित्सा खर्च (Medical Expenses), शादी में लगने वाले खर्च (Wedding Expenses), घर की मरम्मत (Home Renovation) जैसे कई कामों के लिए लोन लें सकते है।
- अगर आप टाइम पर EMI भरते हैं तो यहाँ से और भी कई तरह के लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
पर्सनल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- आईडी प्रूफ (Proof of Identity) : आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड
- अड्रेस प्रूफ (Proof of Residence) : पासपोर्ट, रेंट अग्रीमन्ट, , लाइसेंस, बिल
- बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, इंकम प्रूफ
- सैलरी स्लिप (Salary slip) : पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप
- फोटो (Passport Size photographs) : 2-3 पासपोर्ट साइज फोटो
पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के नीचे दिए गए पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा।
- नागरिकता (Citizenship) : भारतीय नागरिक कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लें सकते हैं।
- आयु (Age) : पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आय (Monthly Income) : मासिक आय कम से कम 20,000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए।
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum educational qualification) : पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम स्नातक (Graduate) होना चाहिए।
- कार्य अनुभव (Work experience) : आपके पास कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
Fee & Charges
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की फीस और प्रोसेसिंग शुल्क नीचे दिए गए हैं।
- व्याज दर (Interest Rate) : 10.25% प्रति वर्ष से शुरू
- प्रोसेसिंग फीस (Processing Charges) : लोन राशि का 2.5% तक + GST
- स्टांपिंग शुल्क (Stamping Charges) : संबंधित राज्य के स्टाम्प अधिनियम के अनुसार
- फोरक्लोज़र शुल्क (Foreclosure Charges) : 3% से 5% तक
- सिबिल रिपोर्ट शुल्क (CIBIL report) : 50 रुपए + GST
पर्सनल लोनके लिए ऐसे आवेदन करें
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है, आप यहाँ से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों तरीके नीचे दिए गए हैं।
ऑनलाइन ऐसे आवेदन करें:
- सबसे पहले Kotak Mahindra Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
- ‘Explore Products’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ‘Loans’ के सेक्शन में ‘Personal Loan’ पर क्लिक करे।
- अब ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करे।
- अगर आप पहले से कोटक महिंदा बैंक के कस्टमर हैं तो ‘yes’ पर क्लिक कर के जानकारी को भरें।
- नहीं तो ‘No’ पर क्लिक कर के अपना पर्सनल जानकारी भरें।
- दर्ज किए गए फोन नंबर पर एक ‘OTP’ आएगा उसे भरकर मांगे गए जानकारी को भरें।
- अगर आप Personal Loan के लिए Eligible होते है तो आपके प्रोफाइल के आधार पर लोन राशि, अवधि और EMI दिख जाएगा।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड कर के लोन राशि अपने बैंक अकाउंट में मँगा सकते हैं।
ऑफलाइन ऐसे आवेदन करें:
- सबसे पहले आप नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच में जाए।
- बैंक के अधिकारी को बताए कि आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है।
- इसके बाद आपकी पात्रता मापदंड देखि जाएगी और जरूरी डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे।
- अगर आप पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे डाल दी जाएगी।
Customer Care Number
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है।
- Contact Number – 1860 266 2666, (9:00 AM to 7:00 PM Monday to Saturday)
- E-mail – [email protected]
FAQs
कोटक महिंद्रा बैंक से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?
यहाँ से 50,000 से 25 लाख तक पर्सनल लोन लें सकते हैं, लोन राशि आपके पात्रता मापदंड पर निर्भर करता है।
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना है?
पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.25% प्रति वर्ष से शुरू है। यह आपके CIBIL स्कोर, उम्र, पर निर्भर करता है।
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना वेतन होना चाहिए?
यहाँ से पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम 20,000 रुपए मासिक आय होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
Lon