LoanTap Personal Loan App | LoanTap से ₹10,00,000 तक का पर्सनल लोन

दोस्तों अगर आप नौकरी कर रहें हैं और अपने जरूरत को पूरा करने के लिए या कोई सामान खरीदने के लिए लोन लेने की सोच रहें हैं, तो आज के इस शानदार पोस्ट में हम एक ऐसे लोन एप के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप बड़ी आसानी से ₹10,00,000 तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं। इस शानदार लोन एप का नाम है ‘LoanTap Personal Loan App’ यह RBI द्वारा अप्रूव्ड NBFC लोन एप है।

LoanTap Personal Loan App

इस एप को मई 2016 में सत्यम कुमार (Satyam Kumar) और विकास कुमार (Vikas Kumar) द्वारा शुरू किया गया था। LoanTap को जुलाई 2016 में NBFC का लाइसेन्स मिला। LoanTap Personal Loan App भारत के सभी प्रमुख शहरों में पर्सनल लोन देने का काम करती है।

इस एप से आप पर्सनल लोन के अलावा और भी कई तरह के लोन लें सकते हैं जैसे- Lower Instalment Loans, Flexi Personal Loans, Lifestyle and Celebration Loans, Home Related Loans, Loans for Your Home, Premium bike & Two wheeler Loans.

LoanTap से Personal Loan क्यूं लें?

इस एप से Personal Loan लेने के कई फायदे है जैसे-

  • Loan Amount: इस एप से ₹25,000 से ₹10,00,000 तक का लोन लें सकते हैं।
  • Interest Rate : LoanTap Personal Loan पर 12% से 30% के बीच व्याज लेता है।
  • Processing Fees : यह एप बाकी NBFC लोन एप के मुकाबले काफी कम Processing Fees लेता है, यह एप 2% प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चार्ज करता है।
  • Loan Tenure : LoanTap Personal Loan App से लिए हुए लोन के पैसों को 3 महीने से 60 महीने के बीच चुका सकते हैं।

LoanTap से Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट

यहाँ से पर्सनल लोन लेने के लिए LoanTap के एप पर कुछ डॉक्यूमेंट की जानकारी देनी होगी जिससे आपका लोन अप्रूव हो सके जैसे-

  • KYC डाक्यमेन्ट (PAN Card, Aadhaar Card)
  • Address प्रूफ (Aadhaar Card)
  • Income प्रूफ (सैलरी स्लीप, बैंक स्टैट्मन्ट)

LoanTap Personal Loan eligibility criteria

  • अगर आप भारत के नागरिक हैं तो आप इस एप से लोन लें सकते हैं।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम 30,000 होनी चाहिए।
  • LoanTap से Personal Loan लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।

LoanTap द्वारा लोन पर लिए जाने वाले चार्ज

यह आप बाकी NBFC लोन एप के मुकाबले Personal Loan पर काफी कम चार्ज वसूल करती हैं। LoanTap द्वारा पर्सनल लोन पर लिए जाने वाले चार्ज-

  • Interest Rate : 12% – 30%
  • Processing Fees : 2%
  • Foreclosure Charges : 0

LoanTap से Personal Loan के लिए ऐसे अप्लाइ करें

  1. सबसे पहले अपने फोन में LoanTap Personal Loan app को अपने फोन में इंस्टॉल करेंगे।
  2. अगले पेज पर आपको अपने फोन नंबर से रजिस्टर करना है।
  3. LoanTap पर रजिस्टर हो जाने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट (Aadhaar/PAN card/Salary Slip) की जानकारी भरनी होगी।
  4. अब आधार कार्ड और अपनी एक सेल्फ़ी अपलोड करनी होगी।
  5. अगले पेज पर उस बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी है जिसमें आप लोन का पैसा मंगाना चाहते हैं।
  6. थोड़ी देर बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन का पैसा आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।

Note: आपका आधार नंबर आपके फोन नंबर से लिंक होना जरूरी है।

LoanTap Personal Loan app Contact Details

  • Address: 306, Sangeeta Ramchand (Kartik) CHSL,5 Kartik Complex, Opp Laxmi Ind Estate Andheri (W) Mumbai, Mumbai City MH 400053 IN
  • Contact Number: +91 788 804 0000
  • E-mail: [email protected]

आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको बताया कि LoanTap Personal Loan app क्या है?, How to apply Personal loan from LoanTap, LoanTap Personal loan Eligibility criteria, इस एप से लोन लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। यहाँ से आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है।

उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Related Articles:

1 thought on “LoanTap Personal Loan App | LoanTap से ₹10,00,000 तक का पर्सनल लोन”

Leave a Comment