BadaBro Student Loan app | BadaBro से लोन कैसे लें

कॉलेज में पढ़ाई करने वाले लड़कों के साथ अक्सर ऐसा समय आ जाता है जहाँ अपने जरूरत या खर्चों को पूरा करने के लिए अपने दोस्तों से उधार लेना पड़ जाता है। कई दोस्त आपकी परेशानी समझ कर आपकी मदद कर देते हैं पर ज्यादातर दोस्त ऐसे होते हैं जो उधार देने से मना कर देते हैं। लेकिन आज के समय में पैसों के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है और ना ही पैसों की जरूरत पड़ने पर अपने दोस्तों से उधार लेने की जरूरत है, क्यूंकि आज के समय में कई सारे Student Loan app शुरू हो चुके हैं जहां से आप चुटकियों में अपने फोन से ही लोन लें सकते हैं।

आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको BadaBro Student Loan app के जानकारी देंगे कि आप यहाँ से कैसे लोन ले सकते हैं, यहाँ से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं और आपको BadaBro Student Loan app से कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है। डीटेल में जानकारी के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

BadaBro Student Loan app

यह एक मोबाईल एप बेस्ड प्लेटफॉर्म है, जहां से कॉलेज में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट Personal loan ले सकते हैं। लोन के पैसों को Bank account/Paytm wallet में आसानी से भेज सकते हैं।

BadaBro Student Loan app Features

  • लोन के पैसों को Bank account/Paytm account में भेज सकते हैं।
  • BadaBro App से 10000 तक का पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी का ले सकते हैं।
  • लोन के पैसों को चुकाने के लिए 3 माह का समय मिलता है।
  • अगर आप टाइम पर EMI भरते हैं तो 10000 से ज्यादा का लोन लें सकते हैं।

Documents for Student Loan

BadaBro Student Loan app काफी कम डॉक्यूमेंट पर आपका लोन अप्रूव कर देता है, लोन अप्रूव करवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट के डिटेल्स देने होंगे जैसे-

  • KYC Valid Address Proof
  • PAN Card
  • College ID Card
  • Bank Statement

BadaBro Student Loan Eligibility

  • Age Above 18+ Years (आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए)
  • Must Be Indian Citizen (भारतीय नागरिक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं)
  • KYC Valid Address Proof (आधार कार्ड)
  • Valid Bank Account (लोन का पैसा लेने के लिए बैंक खाता होना चाहिए)
  • Valid College ID Card (अगर आप स्टूडेंट लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं)
  • Employee ID (अगर आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं)

BadaBro Student Loan (Processing Fee & Charges)

  • Processing fees – ₹34 to ₹203 + 18% GST
  • Interest rates – 1% to 6% per month
  • Tenure – 61-90 days.

BadaBro से Student Loan के लिए ऐसे अप्लाइ करें

  1. सबसे पहले अपने फोन में BadaBro Loan app को अपने फोन में इंस्टॉल करेंगे।
  2. अगले पेज पर आपको अपने फोन नंबर से रजिस्टर करना है।
  3. BadaBro loan app पर रजिस्टर हो जाने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट (Aadhaar/PAN card, College ID, Bank statement, selfie & selfie video) के साथ प्रोफाइल बनाना होगा।
  4. थोड़ी देर में आपका प्रोफाइल अप्रूव हो जाएगा और क्रेडिट लिमिट आपको फोन के स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  5. अब आप लोन का पैसा, कितने दिन में के लिए लोन ले रहें हैं, और Bank account/Paytm account की जानकारी भरेंगे।
  6. सारी जानकारी पूरा हो जाने के बाद लोन का पैसा कुछ ही देर में आपके Bank account/Paytm account में जमा कर दिया जाएगा।

Note: आपका आधार नंबर आपके फोन नंबर से लिंक होना जरूरी है।

BadaBro Contact Details

  • Address: 4th & 6th Floor, No.10C, Sir William Jones Sarani (Middleton Row), Kolkata WB 700071
  • Phone Number: 70030 90000
  • E-mail: [email protected]

आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको बताया कि BadaBro Student Loan app क्या है?, How to apply Student loan from BadaBro, BadaBro Student Loan Eligibility criteria, इस एप से लोन लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। यहाँ से आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है।

उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Related Articles

1 thought on “BadaBro Student Loan app | BadaBro से लोन कैसे लें”

Leave a Comment