SBI e mudra loan क्या है, यहाँ से 1 लाख का लोन कैसे Apply करें?

दोस्तों भारत में छोटे व्यपार और MSMEs (Micro, Small and Medium Enterprises) को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा आसानी से लोन उपलब्ध कराने के लिए Mudra Loan और SBI e mudra loan जैसी अनगिनत योजनाओ की शुरुवात किया गया। इन योजनाओ को सफल बनाने के लिए सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और NBFC (Non-Banking Financial Company) ने भी काफी साथ दिया।

SBI e mudra loan

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा sbi e mudra की शुरुआत ऐसे लोगों के लिए किया गया जो पैसे की कमी के कारण अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं। SBI e mudra, Pradhan Mantri MUDRA Yojana (PMMY) का एक हिस्सा है, जहां से आप अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।

आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको e mudra loan, SBI mudra loan के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि आप SBI mudra से कैसे लोन ले सकते हैं, e mudra loan लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट कि जरूरत पड़ेगी, SBI mudra से कितने समय के लिए लोन मिलता है। डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

MUDRA full form : Micro Units Development & Refinance Agency Ltd.

Features of SBI e mudra loan | ई-मुद्रा की विशेषताएं

  • e mudra loan लोन लेना बहुत आसान है, घर बैठे अपने फोन या कंप्युटर से ही e mudra loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का कम से कम 6 माह पुराना Current या Saving Account है तो आप e mudra loan लें सकते हैं।
  • SBI e mudra से 1 लाख तक का लोन लें सकते हैं जिसे 5 वर्ष के भीतर चुकाया जा सकता है।
  • बैंक एलिजिबिलिटी के अनुसार रुपये 50,000/- तक का लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है।

Documents Required to Apply SBI e mudra loan | मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज

  • SBI का कम से कम 6 माह पुराना Current/Saving Account होना चाहिए।
  • व्यवसाय की जानकारी (नाम और पता)
  • बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक होना चाहिए।
  • जीएसटी और उद्योग आधार की जानकारी।
  • Current/Saving खाता की जानकारी

SBI e mudra loan eligibility criteria

  • भारतीय नागरिक e mudra loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यहाँ से लोन लेने के लिए आपको आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • SBI कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाता होना चाहिए
  • जीएसटी या उद्योग आधार होना चाहिए

SBI e mudra Loan Processing Fee & Charges

यह सरकारी योजना है जिसे छोटे व्यपार और MSMEs (Micro, Small and Medium Enterprises) को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसलिए e mudra loan लेना बहुत आसान है और लोन पर काफी कम व्याज दर और प्रोसेसिंग फीस लगता है।

व्याज दर (Interest Rate)8.40% से 12.35%
लोन राशि (loan amount) रुपये 1 लाख तक
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)शिशु और किशोर – 0

 

तरुण – लोन राशि पर 0.50% + टेक्स

SBI e mudra loan के लिए ऐसे अप्लाइ करें | Process to Apply e mudra loan

  1. सबसे पहले अपने फोन या कंप्युटर के ब्राउजर में SBI e-Mudra Loan सर्च करेंगे।
  2. Proceed For e-Mudra के बटन पर क्लिक करेंगे।
  3. दिए गए जानकारी को पढ़ेंगे।
  4. नीचे OK पर क्लिक करेंगे।
  5. अब अपनी भाषा चुनकर Proceed पर क्लिक करेंगे।
  6. अब e-mudra/PM-SVANidhi Loan अप्लाइ करने का फॉर्म खुलेगा।
  7. यहाँ मोबाईल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और कितने रुपये का लोन लेना चाहते हैं, ये सारी जानकारी भरेंगे।
  8. जानकारी भरने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करेंगे।
  9. अगले पेज पर Personal Details भरना है।
  10. फिर अगले पेज पर Business Details भरना है।
  11. अगले पेज पर मांगे गए डॉक्यूमेंट (GST सर्टिफिकेट, उद्योग आधार) अपलोड करना है।
  12. सारे डिटेल्स भर कर सबमिट करने के बाद आपके लोन का डिटेल्स आ जाएगा।
  13. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो e-sign करने के बाद लोन का पैसा 24 घंटे के अंदर दिए गए बैंक अकाउंट में आ जाता हैं।

नोट: आपका फोन नंबर आपके आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।

SBI e mudra loan FAQs

Q. e Mudra से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?

A. यहाँ से 1 लाख रुपये तक का लोन लें सकते हैं।

Q. e mudra loan से कितने व्याज दर पर लोन मिलता है।

A. यहाँ से लोन पर 8.40% – 12.35% तक के व्याज दर पर लोन मिलता है।


आज के इस शानदार आर्टिकल में हमने आपको बताया कि e mudra Loan क्या है?, e Mudra Loan Eligibility criteria,, ई मुद्रा से लोन कैसे लें? यहाँ से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। e mudra से आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!


यह भी पढ़ें: एक से ज्यादा Credit Card रखने के फायदे और नुकसान

1 thought on “SBI e mudra loan क्या है, यहाँ से 1 लाख का लोन कैसे Apply करें?”

Leave a Comment