Cashbus से ₹60,000 तक का Instant loan लें

Cashbus: ( Instant Personal, Eligibility criteria, Fees and Charges)

आज के समय में पैसों के बिना कोई भी काम कर पान लगभग असंभव है। हर एक छोटे बड़े काम करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए जॉब के अलावा लोग लोन लेना भी एक बेहतर ऑप्शन समझते हैं। अगर आप भी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए इंसटेंट पर्सनल लोन या इंसटेंट क्रेडिट लेने की सोच रहें हैं, तो Cashbus Instant Personal loan App आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

आज के इस पोस्ट में हम Cashbus Instant Personal loan App के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि यहाँ से इंसटेंट लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? Cashbus Instant Personal loan eligibility criteria क्या है? आपको यहाँ से कितने तक का पर्सनल लोन मिल सकता है? डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Cashbus Instant loan App क्या है?

यह भारतीय मोबाईल यूजर्स के लिए एक इंसटेंट पर्सनल लोन एप है, जो RBI (Reserve Bank of India) द्वारा अप्रूव्ड NBFC (Non-bank financial institution) एप है। इस एप से आप ₹ 1000 से ₹ 60,000 तक का Instant Personal Loan ले सकते हैं। लिए हुए पैसों को 91 दिनों से 120 दिनों के भीतर चुकाया जा सकता है। Cashbus से लोन लेना बहुत आसान है, बस आपको Cashbus Instant loan App डाउनलोड करके जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बस 10 मिनट के अंदर आपका लोन अप्रूव हो जाता है।

Cashbus Instant loan App Feature

  • लोन का पैसा आप बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।
  • Cashbus से लोन लेने के लिए आपको किसी भी गारंटी और गारंटर की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
  • इस एप से लोन लेना बहुत आसान है, आप अपने फोन या कंप्युटर से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Cashbus से आप ₹1000 से ₹60000 तक का Personal loan लें सकते हैं।
  • अगर आपका Credit Score कम है तो भी आप यहाँ से लोन ले सकते हैं।
  • लिए हुए लोन के पैसो को आप 91 दिनों से 120 दिनों के बीच मे चुका सकते हैं।

Cashbus Instant loan App से Instant Personal loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट

यह एप काफी कम डॉक्यूमेंट पर भी आपका लोन अप्रूव कर देती है, लेकिन लोन अप्रूवल लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जानकारी देने होंगे।

  • ID प्रूफ (PAN कार्ड)
  • अड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड)
  • इंकम सोर्स

Cashbus Instant loan Eligibility criteria

  • भारत के नागरिक इस एप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 से 56 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपके पास कोई इंकम सोर्स होनी चाहिए।

Cashbus Instant Personal loan Fees and Charges

इस एप द्वारा पर्सनल लोन पर लिए जाने वाले चार्ज नीचे दिये गए हैं।

ब्याज दर (Interest Rate) 36 % प्रति वर्ष (per annum)
प्रोसेसिंग फीस  (Processing Fee) ₹90 से ₹2000 (one-time charge)

Cashbus App से Instant Personal loan के लिए ऐसे अप्लाइ करें

  • सबसे पहले अपने फोन में Cashbus App को इंस्टॉल कर के ओपन करें।
  • अगले पेज पर अपने फोन नंबर से रजिस्टर करेंगे।
  • रजिस्टर हो जाने के बाद KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे।
  • अगले पेज पर ऑफर चुनेंगे।
  • अब बस 10 मिनट के अंदर ही Cashbus App के तरफ से बात दिया जाएगा कि आप Instant Credit के लिए एलिजिबल हैं या नहीं हैं।
  • अगर आप एलिजिबल हैं तो बाकी जानकारी भरने के बाद एप पर क्रेडिट लाइन दिख जाएगा, जिसे आप यूज कर सकते हैं।

Cashbus Customer Care

Cashbus Instant Personal loan App FAQ

Q. इस एप से कितने रुपये तक का क्रेडिट लें सकते हैं?

A. इस एप से ₹ 1000 से ₹ 60,000 तक का क्रेडिट लें सकते हैं।

Q. Rufilo App से Instant Credit पर व्याज दर कितना लगता है?

A. यह एप 36% प्रति वर्ष व्याज दर लेती है।

आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया Cashbus App se Instant Personal loan kaise le, How to apply loan from Cashbus App, Cashbus Instant Personal Loan Eligibility criteria, इस ऐप से Instant Credit लेने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूररत पड़ेगी। यहाँ से आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है।

उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

यह भी पढ़ें: भारत के 20 इंस्टेंट लोन एप

Leave a Comment