क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें? | How to cancel credit card?

अगर आपके पास एक से ज्यादा Credit Card हैं और आप क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे आसान तरीके बताएंगे जिससे आप अपने Credit Card को बिना किसी परेशानी के cancel करवा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड बंद करने की कई वजह हो सकती हैं जैसे –

  • आपके पास पहले से ही कोई और क्रेडिट कार्ड हैं, जो आपके लिए काफी हैं और आपको किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है।
  • आपके क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल फीस काफी ज्यादा है। आज के समय में बिना एनुअल फीस वाले कई क्रेडिट कार्ड बाज़ार में उपलब्ध हैं।
  • आप क्रेडिट कार्ड कंपनी की सेवा से परेशान हैं।
  • क्रेडिट कार्ड की वजह से आप कुछ ज्यादा ही खरीदारी कर रहे हैं।

वजह कोई भी हो आपको अपने Credit Card को सही तरीके से बंद करना होगा नही तो बाद में परेशनी हो सकती है, इसी के साथ आपके क्रेडिट कार्ड पर भी बूरा असर पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें

क्रेडिट कार्ड बंद कराने से पहले अपने पूरे रिवार्ड पॉइंट का यूज कर लें, क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने के बाद आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं कर सकेंगे। रिवार्ड पॉइंट का इस्तेमाल आप कुछ खरीदने करने या बिल पेमेंट करने के लिए यूज कर सकते हैं। इन रिवार्ड पॉइंट्स को बेकार न जाने दें और क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले इनका यूज जरूर करें।

क्रेडिट कार्ड के पूरे बिल का पेमेंट करें

जब तक पूरे क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट नहीं होगा, तब तक क्रेडिट कार्ड बंद नहीं हो सकता है। कई लोग गुस्से में क्रेडिट कार्ड फेंक देते हैं या तोड़ देते हैं और सोचते हैं कि अगर यूज नहीं कर रहे, तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन ऐसा करने पर बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है। अगर आप पूरे क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट नहीं करेंगे तो आपके क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के फाइन लग सकते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल को नहीं भरते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है। खराब क्रेडिट स्कोर के साथ आपको बाद में कोई लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में आपको परेशानी हो सकती है।

अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर कोई ऑटो-डेबिट लगा है तो इसे बदल लें

अगर आपने बिल और इंश्योरेंस प्रीमियम के भुगतान क्रेडिट-कार्ड के ऑटो-डेबिट के माध्यम से करते हैं तो क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले ऑटो-डेबिट किसी और बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड पर ट्रान्सफर कर दें।

अपना क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?

क्रेडिट कार्ड के बिल को भरने और ऊपर बताएं गए निर्देश को पालन करने के बाद आपको बैंक को बताना होगा कि आप क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं। आप कस्टमर केयर में कॉल करके, मोबाइल ऐप के माध्यम से, ई-मेल भेज कर या बैंक की वेबसाइट पर जा कर क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड बंद करने का रीक्वेस्ट भेजने के बाद आपको ई-मेल या SMS मिल जाता है। सब कुछ ठीक रहा, तो 7-10 दिन के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा।

क्रेडिट कार्ड बंद होने का आपके पास SMS या इ-मेल नहीं आती है की बैंक को इसके बारे में जानकारी जरूर दें। बैंक से आपको ऐसा सुबूत ले लेना चाहिए कि आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है। अगर क्रेडिट कार्ड बंद होने का आपके पास कोई SMS या ई-मेल आती है, तो ऐसे SMS या ई-मेल को संभाल कर रखें।

आपको समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना चाहिए। आप अपने क्रेडिट रिपोर्ट को CIBIL की ऑफिसियल वेबसाईट से वर्ष से एक बार फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में आपके सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी मिल जाती है।

2 thoughts on “क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें? | How to cancel credit card?”

Leave a Comment