SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें? | How to Close SBI Credit Card?

अगर आपके पास भी SBI (State Bank Of India) का Credit Card है और आप उसे बंद करवाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे आसान तरीके बताएंगे जिसके मदद से आप अपने SBI Credit Card को बंद करवा सकते हैं। इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको अपने SBI Credit Card को बंद करने में किसी तरीके की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

SBI (State Bank Of India) Credit Card को बंद करवाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। सबसे पहले अपने SBI Credit Card का जितना भी भी बिल है उसका पेमेंट करें। क्रेडिट कार्ड के बिल को भरने के बाद ही Credit Card बंद करवाने के लिए आवेदन करें नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो जायगा और भारतीय स्टेट बैंक के तरफ से बिल भरने को कहा जायगा।

  • SBI Credit Card बंद करवाने से पहले रिवार्ड पॉइंट का यूज जरूर कर लें, क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने के बाद सारे रिवार्ड पॉइंट बेकार हो जाएंगे।
  • Credit Card को बंद करवाने के लिए आवेदन करने के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का यूज नहीं करना चाहिए।
  • क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने के बाद भारतीय स्टेट बैंक के तरफ से आपके पास ईमेल और SMS भेज जाता है। इसके अलावा बैंक के तरफ से लिखित में जरूर लेना चाहिए कि आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है।

SBI Credit Card बंद करने के तरीके

  • कस्टमर केयर को कॉल करके SBI Credit Card को बंद करवा सकते हैं।
  • ईमेल भेजकर SBI Credit Card को बंद करवा सकते हैं।
  • SBI (State Bank Of India) के हेड ऑफिस में एक पत्र भेजकर क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं।

कस्टमर केयर को कॉल करके SBI Credit Card कैसे बंद करें?

SBI Credit Card बंद करवाने का यह सबसे आसान तरीका है। Credit Card बंद करवाने के लिए सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर 1860-180-1290, or 39-02-02-02 पर कॉल करेंगे। अब कस्टमर केयर आपके क्रेडिट कार्ड को बंद करने का एक अनुरोध दर्ज करेगा। सब कुछ ठीक होने पर आपका क्रेडिट कार्ड 7 दिन के अंदर बंद हो जाएगा।

कस्टमर केयर को ईमेल करके SBI Credit Card कैसे बंद करें?

SBI Credit Card बंद करवाने का यह दूसरा सबसे आसान तरीका है। Credit Card बंद करवाने के लिए सबसे पहले SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर ईमेल “[email protected]” पर ईमेल करेंगे। ईमेल में आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी देनी होगी: जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर, नाम, पता, फोन नंबर, क्रेडिट कार्ड बंद करने का वजह। अब कस्टमर केयर आपके क्रेडिट कार्ड को बंद करने का एक अनुरोध दर्ज करेगा। सब कुछ ठीक होने पर आपका क्रेडिट कार्ड 7-15 दिन के अंदर बंद हो जाएगा।

पत्र भेजकर SBI Credit Card को कैसे बंद करें?

अगर आप कस्टमर केयर को कॉल और ईमेल नहीं करना चाहते हैं तो तीसरा तरीका भारतीय स्टेट बैंक को लिखित अनुरोध भेज कर क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं। लिखित पत्र में आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी देनी होगी: जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर, नाम, पता, फोन नंबर, क्रेडिट कार्ड बंद करने का वजह। इन सभी जानकारी के साथ इस पत्र को SBI Card, PO- Bag 28, GPO, New Delhi-110001. पर भेज देंगे। पत्र मिलते ही आपका क्रेडिट कार्ड 7-15 दिन के अंदर बंद हो जाएगा।

FAQ SBI Credit Card

भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?

कस्टमर केयर को कॉल करके ईमेल भेजकर भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं या भारतीय स्टेट बैंक के हेड ऑफिस में एक पत्र भेजकर भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं।

SBI credit card customer care number ?

1860-180-1290, or 39-02-02-02

SBI credit card customer care e-mail ID.

Trending Posts:

Leave a Comment