घर या कार लेते समय ज्यादातर लोग बैंक या NBFC (Nonbank financial companies) से लोन लेते हैं। बैंकों या NBFC से उन लोगों को ही लोन मिलता है जिनका CIBIL Score अच्छा होता है। कम CIBIL Score वालों को कुछ बैंक और NBFC लोन तो देते हैं लेकिन लोन पर लगने वाले ब्याज बहुत अधिक होते हैं। अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं जैसे कि लोन पर ब्याज कम लगता है इसी के साथ प्रोसेसिंग फीस में भी छूट मिलती है। हालांकि CIBIL Score अच्छा होने के बाद भी कई बार लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है।
अच्छा CIBIL Score होने के बावजूद भी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने का सबसे बड़ा कारण इंकम और आयु हो सकता है। आगे जानिए कि वे कौन से फैक्टर हैं जिनसे आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।
Income: बैंक ज्यादातर ऐसे लोगों को लोन देने से मना कर देते हैं जिनकी इंकम रिटायरमेंट के पास पहुंच जाती है। रिटायरमेंट के पास पहुंच चुके लोगों के इंकम तो ज्यादा होते हैं लेकिन उसी के हिसाब से खर्च भी होते हैं। ऐसे में अधिक इंकम होने के बाद भी बैंक इन लोगों के लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर देते हैं।
Limited Income : लोन लेते समय आपको इंकम प्रूफ देना होता है। इससे बैंक यह देखती है कि जो आप लोन ले रहें हैं उसे आप चुका पाएंगे या नहीं। ऐसे अगर आपका CIBIL Score अच्छा है और आपकी इंकम कम है तो भी आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है।
Lack of Stable Job: अगर आप किसी बैंक या NBFC से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो वे कम से कम 2 से 3 साल के वर्क एक्सपीरिएंस की मांग करते हैं। बैंक यह मांग इसलिए करते हैं ताकि लोन लेने के बाद डिफॉल्ट का जोखिम कम से कम हो। इस केस में भी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है।
Lack of Document: लोन लेते समय आपको KYC डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत पड़ती है, इसमें PAN कार्ड, आधार कार्ड, अड्रेस प्रूफ, इंकम प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट शामिल होते हैं। इन डॉक्यूमेंट में अगर कमी पाई जाती है तो भी लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट हो जाता है।