कई बार Emergency के समय अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो पैसों का इंतजाम करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में जानकारी देंगे जिसके मदद से आप Emergency के समय बड़ी आसानी से पैसों का इंतजाम कर सकेंगे।
आपको तत्काल पैसों की जरूरत है तो आप इसके लिए गोल्ड लोन (Gold Loan) या कार पर लोन (Loan Against Car) के बारे में सोच सकते हैं।
गोल्ड लोन लेना पर्सनल लोन लेने की तुलना में बहुत आसान है। गोल्ड लोन सबसे आसानी से मिलने वाले लोन में से एक है।
काफी लोगो के पास किसी न किसी रूप में सोना जरूर होता है। इसमें से ज्यादातर हिस्सा बेकार पड़ा रहता है। ऐसे में Emergency के समय यह काम आ सकता है।
गोल्ड लोन की व्याज दरें 7% से शुरू होती है।
अगर आपके पास कार है तो आप Emergency के समय कार पर भी लोन ले सकते हैं। इसके लिए बैंक आपके कार की कीमत के हिसाब से वैल्यू चेक करती हैं।
कार के बदले लोन का अमाउंट उसकी वैल्यू का 50 से 60% तक हो सकता है। कार पर मिलने वाले लोन के पैसों को चुकाने के लिए 12 महीने से 84 का समय मिलता है।
लेकिन कार पर लोन की प्रासेसिंग के लिए आपको 1 से 3% तक का चार्ज देना पड़ सकता है।