अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो Personal Loan सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है।
अगर आपकी CIBIL Score और इंकम अच्छी है तो इन बैंकों से आसानी से Personal Loan ले सकते हैं।
आज हम आपको ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी देंगे जहां से आप काफी कम व्याज पर Personal Loan ले सकते हैं।
SBI यहाँ से आप 10.65% P.A. के व्याज दर पर 30 लाख रुपये तक का Personal Loan ले सकते हैं। Personal Loan के पैसों को आप 6 साल के अंदर चुका सकते हैं।
PNB यहाँ से आप 8.90% से 14.45%P.A. के व्याज दर पर 20 लाख रुपये तक का Personal Loan ले सकते हैं। Personal Loan के पैसों को आप 84 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
CITI Bank यहाँ से आप 10.50% से लेकर 16.49 P.A. के व्याज दर पर 30 लाख रुपये तक का Personal Loan ले सकते हैं। Personal Loan के पैसों को आप 5 साल के अंदर चुका सकते हैं।
HDFC Bank यहाँ से आप 10.50% P.A. के व्याज दर पर 40 लाख रुपये तक का Personal Loan ले सकते हैं। Personal Loan के पैसों को आप 5 साल के अंदर चुका सकते हैं।
Kotak Mahindra Bank यहाँ से आप 10.99% P.A. के व्याज दर पर 25 लाख रुपये तक का Personal Loan ले सकते हैं। Personal Loan के पैसों को आप 5 साल के अंदर चुका सकते हैं।
Personal Loan लेने से पहले बैंक के वेबसाईट से पूरी जानकारी लेने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करें।