आज के समय में लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट और इंकम प्रूफ के साथ-साथ एक अच्छा CIBIL Score का भी होना बहुत जरूरी है।

कई बार लोन के EMI या क्रेडिट कार्ड के बिल को टाइम पर न भरने के कारण CIBIL Score कम हो जाता है।

अगर आपका भी CIBIL Score किसी वजह से कम हो गया है तो अगले स्लाईड में बताए गए तरीकों से अपना CIBIL Score बेहतर बना सकते हैं।

1.  CIBIL Score को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले आप वर्तमान में चल रहें लोन के EMI या क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर चुकाएं।

2. नए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले अपने पिछले क्रेडिट कार्ड के बिल को पूरा भरें, अगर जरूरत हो तभी नए क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोचें।

3. CIBIL Score को अच्छा बनाए रखने के लिए अपने कुल क्रेडिट सीमा के केवल 30% तक क्रेडिट का उपयोग करें

4. अगर कोई पूराना लोन है तो उसे समय से पहले बंद ना करें, ऐसा करने से आपके CIBIL Score का बूरा असर पड़ता है।

5. मल्टीपल लोन लेने से बचें, ऐसा करने से  लोन के EMI को भुगतान करने में मुश्किल हो सकता है।

6. अगर आपका लोन एक बार रिजेक्ट हो जाता है तो बार-बार लोन के लिए आवेदन ना करें, ऐसा कने से CIBIL पर हार्ड इंक्वायरी होता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकता है।