Bank of India personal loan, बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

भारत के पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक Bank of India भारत का सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की कुल 5,430 शाखाएँ हैं और 6000 से भी अधिक एटीएम हैं। बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1906 को SWIFT (Society for Worldwide Inter Bank Financial Telecommunications) द्वारा किया गया था। बाद में बैंक ऑफ इंडिया को 1969 को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकरण कर दिया गया।

Bank of India अपने ग्राहक को बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज़ प्रदान करता है, इसी में से एक है पर्सनल लोन। आज के इस शानदार पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि आप बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे लें सकते हैं?, डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन आपके CIBIL Score और इंकम के आधार पर मिलता है। अगर आपका CIBIL Score और इंकम बढ़िया है तो, बैंक ऑफ इंडिया से 9.75% से 11% प्रति वर्ष के व्याज दर पर आप 25 लाख तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से लें सकते हैं। लिए हुए लोन के पैसों को 84 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।

Bank of India द्वारा दिया जाने वाला Personal Loan एक तरह का असुरक्षित लोन है, जिसे आप जैसे चाहे वैसे यूज कर सकते हैं। पर्सनल लोन के पैसों को पढ़ाई खर्च, इलाज खर्च, घर बनाने, शादी खर्च, घूमने और खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन क्यों लें?

  • यहाँ से काफी कम डॉक्यूमेंट पर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
  • बैंक ऑफ इंडिया से आप अपने फोन या कंप्युटर से घर बैठे पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • Bank of India से काफी कम व्याज दर पर 25 लाख तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।
  • लोन के पैसों को चुकाने के लिए 84 महीनों का समय मिलता है।

BOI Personal Loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट

बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।

Note: नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट के लिस्ट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट का डीटेल पर्सनल लोन लेने के लिए चाहिए।

  • Proof of identity (any one): PAN/Passport/Driver Licence/Voter ID
  • Proof of Address (any one): Passport/Driver Licence/Aadhar Card/ Latest Electricity Bill/Latest Telephone Bill/Latest Piped gas bill.
  • Proof of Income (any one): For salaried: Latest 6 Month Salary/Pay Slip and One year ITR/Form16, For Self-employed: Last 3 years ITR with CA certified Computation of Income/Profit & Loss Account/Balance Sheet/Capital Account Statement

Bank of India personal loan Eligibility

  • Individuals: Salaried/Self-employed/Professionals.
  • Non-individualsTrust is not eligible under the scheme
  • Age: Maximum age 70 years at the time of final repayment

Personal Loan Fees and Charges

Interest rate on personal loan:Starting From 9.75%
Loan Processing Charges:Upto 2% of loan amount + GST
– Minimum: Rs.1000 + GST
– Maximum: Rs.10,000 + GST

बैंक ऑफ इंडिया से ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए ऐसे आवेदन करें।

पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ लेने के बाद अगर आप Bank of India personal loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Bank of India के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
  • फिर Personal > Loan > Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद ‘STAR PERSONAL LOAN‘ के नीचे Learn More के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करे।
  • अब ‘Apply Online’ के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब यहाँ मांगे गए जानकारी को भरना होगा, इसके बाद ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आप चाहते हैं तो आगे का प्रोसेस ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं या Bank of India के तरफ से Call आ जाएगा।
  • इसके बाद आपकी Eligibility देखि जाएगी और जरूरी डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे।
  • अगर आप Eligibility Criteria को पूरा करते है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे डाल दी जाएगी।

Bank Of India Customer Care Number

Bank of India personal loan से जुड़ी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है।

FAQ

बैंक ऑफ इंडिया से कितने रुपये तक का लोन लें सकते हैं?

यहाँ से 25 लाख तक पर्सनल लोन लें सकते हैं, लोन राशि आपके CIBIL Score और Eligibility पर निर्भर करता है।

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना है?

पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9.75% प्रति वर्ष से शुरू है। यह आपके CIBIL Score, उम्र, और इंकम पर निर्भर करता है।

बैंक ऑफ इंडिया का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

1800 103 1906

दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी (Bank of India personal loan) आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Trending Post:

3 thoughts on “Bank of India personal loan, बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?”

Leave a Comment