आज के समय में Credit Card हर किसी की जरूरत बनती जा रही है, ऐसे में बैंक भी समय-समय पर कई तरह के Credit Card लॉन्च कर रहें हैं।

Credit Card तमाम तरह के रिवॉर्ड पॉइंट बेनिफिट, डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर के साथ आते हैं।

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, पेट्रोल भरवाते हैं, घूमने जाते हैं, रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं, मूवी टिकट बुक करते है तो इन कामों के लिए Credit Card सबसे बेस्ट माना जाता हैं।  

आज हम आपको ऐसे 10 Best Credit Cards के बारे में जानकारी देंगे जिसपर आप ऑनलाइन खरीदारी पर काफी पैसे बचा सकते हैं।

Flipkart Axis Credit Card

यह भारत में सबसे अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक है। आपको Flipkart, Myntra और Amazon जैसे वेबसाइटों पर 5% तक कैशबैक और बाकी सभी खर्चों पर 1.5% फ्लैट कैशबैक मिलेगा।

Amazon Pay ICICI Card

यह भारत के सबसे लोकप्रिय कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक है जो Amazon पर 5% कैशबैक और बाकी सभी लेनदेन पर 1% फ्लैट कैशबैक प्रदान करता है।

Axis Ace Credit Card

यह भारत के सबसे अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक है। यह कुछ ब्रांडों पर 5% और बाकी सभी लेनदेन में 2% का कैशबैक प्रदान करता है।

SBI Elite Credit Card

यह एक ऑल-राउंडर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है, जिसमें travel, shopping, movies सहित कई जगह पर लेनदेन में 2.5% का कैशबैक प्रदान करता है।

HDFC Regalia

HDFC Regalia क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे फायेदेमंद है जो यात्रा पर शानदार लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, जैसे lounge access and Priority Pass membership. इसके अलावा बाकी ऑनलाइन खरीदारी पर भी भारी डिस्काउंट मिलता है।