अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले Personal Loan का ख्याल आता है, लेकिन बैंक से पर्सनल लोन लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
Personal Loan के लिए आपका CIBIL Score आछ होना चाहिए और इसी के साथ आपकी इंकम भी अच्छी होनी चाहिए, जिसके लिए आपको इंकम प्रूफ देना होता है।
अगर आप ऐसे लोन की तलाश कर रहें हैं जहां आपको इनोमे प्रूफ की जरूरत न पड़े तो आज हम आपको कुछ ऐसे एप की जानकारी देंगे जहां आपको लोन के लिए इंकम प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ती है।
MoneyTap Loan
यहाँ से आप 5 लाख रुपये तक का लोन लें सकते हैं, लोन लेने के लिए आपके पास PAN Card और अड्रेस प्रूफ होना चाहिए। MoneyTap से आपको 1.08 से 2.3% प्रति माह के व्याज दर पर लोन मिल जाता है।
PaySense Loan
यहाँ से आप 5 लाख रुपये तक का लोन लें सकते हैं, लोन लेने के लिए आपके पास PAN Card और अड्रेस प्रूफ होना चाहिए। PaySense से आपको 16 से 36% प्रति वर्ष के व्याज दर पर लोन मिल जाता है।
CASHe Loan
यहाँ से आप 5 लाख रुपये तक का लोन लें सकते हैं, लोन लेने के लिए आपके पास PAN Card और अड्रेस प्रूफ होना चाहिए। CASHe से आपको 1.75% प्रति माह के व्याज दर पर लोन मिल जाता है।
Home Credit
यहाँ से आप 2 लाख रुपये तक का लोन लें सकते हैं, लोन लेने के लिए आपके पास PAN Card और अड्रेस प्रूफ होना चाहिए। Home Credit से आपको 2.4% प्रति माह के व्याज दर पर लोन मिल जाता है।
Money View Loan
यहाँ से आप 5 लाख रुपये तक का लोन लें सकते हैं, लोन लेने के लिए आपके पास PAN Card और अड्रेस प्रूफ होना चाहिए। Money View से आपको 2% प्रति माह के व्याज दर पर लोन मिल जाता है।
Nira Loan
यहाँ से आप 5 लाख रुपये तक का लोन लें सकते हैं, लोन लेने के लिए आपके पास PAN Card और अड्रेस प्रूफ होना चाहिए। Nira से आपको 2.5% प्रति माह के व्याज दर पर लोन मिल जाता है।