Credit Card और Debit Card के अलावा एक Prepaid Card भी होता है, आज हम आपको HDFC Prepaid Card के बारे में जानकारी देंगे।
जिस प्रकार Debit Card को यूज करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे होने चाहिए, उसी तरह Prepaid Card को यूज करने के लिए कार्ड में पहले से पैसे होने चाहिए।
HDFC Prepaid Card : जैसा कि नाम से पता चलता है, HDFC Prepaid Card आपको तेजी से Cash-Less World में सुरक्षा प्रदान करते हैं।
HDFC Prepaid Card ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार में आते हैं।
HDFC Prepaid Card आप बैंक से एक निश्चित अमाउंट के गिफ्ट कार्ड के तौर पर खरीदते हैं।
Debit Card की एक एक्सपायरी डेट होती है, उसके बाद बैंक फिर से नया कार्ड जारी कर देता है। वहीं, HDFC Prepaid Card की भी एक निश्चित वैलिडिटी होती है।
एक बार वैलिडिटी खत्म हो जाए तो आप HDFC Prepaid Card का यूज नहीं कर सकते और ना ही इसमें पैसे डाल सकते हैं।
किसी ट्रांजैक्शन के समय Prepaid Card में किसी पिन या सिक्योरिटी कोड की जरूरत नहीं पड़ती है। HDFC Prepaid Card को डायरेक्ट शॉपिंग के लिए यूज कर सकते हैं।
HDFC Prepaid Card को आमतौर पर Sale या POS Point पर पेमेंट करने के लिए यूज किए जाते हैं।