तत्काल पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए Small Personal Loan सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।

Small Personal Loan लेना काफी आसान होता है, अपने फोन से ही घर बैठे इस प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लेकिन कई बार Small Personal Loan रिजेक्ट भी हो जाता है, आज हम ऐसे 5 कारण बताएंगे जिस वजह से आपका लोन रेक्ट हो जाता है।

1. Low Credit Score

अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम या खराब है तो आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने Credit Score को अच्छा रखें।

2. Multiple Hard Enquiries

बार-बार लोन के आवेदन ना करें ऐसे करने से बैंक के तरफ से आपके CIBIL Score पर Hard Enquiries भेजा जाता है, जिस वजह से आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है।

3. Incomplete Documents

पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इंकम प्रूफ और बैंक स्टैट्मन्ट प्रूफ होना जरूरी है, अगर आपके डॉक्यूमेंट पूरे नहीं है तो आपका लोन रेक्ट हो जाता है।

4. Low Salary

अगर आपकी सैलरी कम है तो भी बैंक या NBFC आपके Loan Applications को रिजेक्ट कर देते हैं।

5. High Credit Utilization

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है या कोई दूसरा लोन चल रहा है और आप अपने मौजूदा क्रेडिट लिमिट का 30% से ज्यादा यूज कर रहें हैं तो भी बैंक आपके Loan Applications को रिजेक्ट कर सकते हैं।