देश में Online Shopping का चलन जब से शुरू हुआ है, तभी से Credit Card का यूज भी काफी बढ़ गया है।
आज के समय में कई बैंक फ्री में क्रेडिट कार्ड देने लगे हैं।
कई बार नई जॉब लगते ही क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं, इसका यूज भी करते हैं
लेकिन जब बिल आता है तब बैंक Credit Card पर ऐसे चार्जेस लगाती है, जिसके बारे में आपको पहले से नहीं बताया जाता है।
अगर आपके पास भी Credit Card है तो यूज करने से पहले ये जरूर पढ़ लें।
Pay bills on time
Credit Card यूजर को बैंक हर महीने एक बिल भेजती है। बिल भरने के लिए बैंक आपको 10 से 15 दिन का समय देती है।
Pay bills on time
15 दिन के बाद अगर आप पेमेंट करते है तो आपसे बैंक लेट फीस वसूलती है।
Pay bills on time
Credit Card पर लगभग सभी बैंको की लेट फीस 500 रुपये से 700 रुपये तक होती है।
Pay bills on time
अगर आप भी चाहते हैं कि आपको 500 रुपये से 700 रुपये तक लेट फीस ना देना पड़े तो अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर भरें।
अगर आप अपने Credit Card पर मिनिमम अमाउंट पे करते हैं तो बाकी अमाउंट पर बैंक आपसे भारी चार्जेस वसूल करती है।
मिनिमम पेमेंट करके आप लेट फीस से तो बच जाते हैं, लेकिन ड्यू अमाउंट पर आपसे भारी ब्याज लिया जाता है।
Exceeding the limit
जब आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो बैंक आपको क्रेडिट लिमिट (तय सीमा) देती है, जिसके अंदर आपको खर्च करना होता है।
Exceeding the limit
अगर आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं तो बैंक आपसे चार्जेस वसूलती है।
EMI On Credit Card
आप अपने क्रेडिट कार्ड से EMI पर कोई भी सामान खरीद सकते है।
EMI On Credit Card
Credit Card पर ईएमआई बनवाने से आप दो तरह का नुकसान करते हैं।
EMI On Credit Card
पहला आपसे ब्याज के अलावा इसपर प्रोसेसिंग फीस ली जाती है और दूसरा Credit Card EMI बनवाने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलते है।