आज के समय में किसी तरीका का लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं तो इंकम प्रूफ और डॉक्यूमेंट के साथ साथ बैंक और NBFC आपकी CIBIL Score की भी जांच करता है।
अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो लोन पर अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
अगर आपका CIBIL Score खराब है या कम है तो बैंक आपको लोन देने से मन भी कर सकती है।
आज हम आपको ऐसे 5 कारण बताएंगे कि क्यों अच्छा CIBIL Score जरूरी है।
अगर आपका CIBIL Score अच्छा होता है तो कोई भी लोन जैसे - होम लोन, ऑटो लोन या पर्सनल लोन पर अप्रूवल बहुत कम समय में मिल जाता है।
CIBIL Score आपके क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है, अगर आपने पिछले लोन को सही समय पर चुकाया है तो, बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को देख कर ही लोन पर अप्रूवल दे देते हैं।
अगर आपका CIBIL Score अच्छा होता है तो किसी भी लोन पर कम व्याज दर लगता है। ऐसे में अपने CIBIL Score को अच्छा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने लोन के EMI या क्रेडिट कार्ड के बिल को सही समय पर भरें।
Loan Amount : CIBIL Score अच्छा होने पर ज्यादा से ज्यादा लोन अमाउन्ट पर अप्रूवल मिल जाता है।
Longer Loan Tenures : अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको लंबे अवधि के लिए लोन मिल जाता है।