हम सभी को कई बार वित्तीय संकट से गुजरना पड़ता है, ऐसे समय में पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है।

अगर आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं, तो पर्सनल लोन प्राप्त करना बहुत आसान है।  

क्योंकि ज्यादातर बैंक वेतनभोगी कर्मचारियों को काफी कम ब्याज दरों और कम प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन प्रदान करते हैं।

बैंकों के अलावा NBFCs (non-banking financial companies) से भी पर्सनल लोन लें सकते हैं, भारत के सबसे बड़े बैंक SBI से आप कम व्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

SBI ग्राहकों को अब लोन लेने के लिए बैंक के ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि लोन लेने की पूरी प्रक्रिया कागज रहित है।

अब आप YONO SBI एप के मदद से 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं।

SBI Personal Loan पर  10.60% से 11.10% प्रति वर्ष व्याज दर लगता है।

SBI से कम से कम 25,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 35 लाख रुपये तक का Personal Loan ले सकते हैं। 

SBI से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 15,000 रुपये तक की होनी चाहिए।

SBI से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 58 वर्ष तक की होनी चाहिए।

SBI Personal Loan लेने के लिए एप YONO SBI App डाउनलोड कर के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।