आज के समय में जब भी तत्काल पैसों की जरूरत पद जाती है तो सबसे पहले Personal Loan का ख्याल आता है।

क्योंकि बाकी लोन के मुकाबले Personal Loan लेना काफी आसान और जल्दी प्रोसेस हो जाता है।

Personal Loan के पैसों को को अपने निजी खर्च के लिए यूज कर सकते हैं जैसे- पर्सनल लोन के पैसों से खरीदारी, घूमने या पढ़ाई पर खर्च कर सकते हैं।

अगले स्लाईड में जानिए कि आप TATA Capital से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है।

TATA Capital Personal Loan

✦ ब्याज़ दर: 10.99 - 13.99%     प्रति वर्ष ✦ लोन राशि: 15 लाख तक ✦ लोन अवधि: 12 - 72 महीने  ✦ प्रोसेसिंग फीस : 1500 रुपये

लोन राशि: TATA Capital विभिन्न निजी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 15 लाख रुपये तक की पर्सनल लोन प्रदान करता है।

अवधि: TATA Capital Personal Loan के पैसों को 12 से 72 महीनों के बीच चुका सकते हैं।

Personal Loan Document

✦ PAN Card ✦ Address Proof ✦ KYC Documents ✦ Bank Account Details ✦ Salary Slip

Eligibility Criteria

✦ Age - 21 - 58 Yrs. ✦ Minimum Income -      20,000 ✦ CIBIL Score - 750+

TATA Capital Personal Loan Apply करने के लिए आप TATA Capital की official website पर विज़िट कर सकते हैं।

कस्टमर केयर

टोल-फ्री नंबर 1860 267 6060 पर कॉल कर सकते हैं या contactus@tatacapital.com पर ईमेल कर सकते हैं।