SBI अपने ग्राहकों को कई सारे सर्विसेज़ ऑफर के साथ साथ देने के साथ-साथ SBI क्रेडिट कार्ड लोन की सुविधा भी प्रदान करता है।
SBI Credit Card के माध्यम से ग्राहक अपने SBI Credit Card पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस लोन का यूज आप अपनी जरूरतों को या आप अपने छोटे-बड़े सपनों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
SBI Credit Card के माध्यम से लोन लेना काफी आसान है, आज हम डीटेल में बताएंगे जिससे आप अपने SBI Credit Card के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
SBI Credit Card के माध्यम से दो तरह के लोन लें सकते हैं SBI Encash और Easy Money.
SBI Encash एक प्री-अप्रूव्ड लोन या मनी ऑन-डिमांड की सुविधा है जो खास कर SBI क्रेडिट कार्डधारकों के लिए ऑफर की जाती है।
SBI Encash सुविधा के माध्यम से ग्राहक क्रेडिट कार्ड की मौजूदा क्रेडिट लिमिट के भीतर या उससे अधिक इनकैश राशि प्राप्त कर सकते हैं।
SBI Encash लोन अप्लाइ करने के 2 दिन के अंदर लोन राशि कार्डधारक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है या payable-at-par चेक के माध्यम से ट्रान्सफर की जाती है।
SBI Encash Eligibility Criteria
प्री- अप्रूव्ड कार्डहोल्डर अप्लाई कर सकते हैं। इसके बारे में बैंक द्वारा SMS या कॉल के ज़रिए जानकारी मिल जाता है।
लोन राशि
SBI Encash के मुताबिक अधिकतम लोन राशि ₹10,000
लोन अवधि
12, 24, 36 या 48 महीने
प्रोसेसिंग फीस
लोन राशि की 2%, न्यूनतम ₹499 और अधिकतम ₹3,000
ब्याज दर
बैंक द्वारा बताई जाएगी और समय और ऑफर्स के मुताबिक अलग- अलग हो सकती है
Easy Money Eligibility Criteria
प्री- अप्रूव्ड कार्डहोल्डर अप्लाई कर सकते हैं। इसके बारे में बैंक द्वारा SMS या कॉल के ज़रिए जानकारी मिल जाता है।
लोन राशि
₹5000, मौज़ूदा कैश लिमिट की अधिकतम 75% तक
लोन अवधि
45 दिन
ब्याज दर
45 दिन के लिए 2.45% प्रति माह
प्रोसेसिंग फीस
1.5% या ₹199, जो भी अधिक हो
SBI Credit Card के माध्यम से लोन लेने के लिए SBI के ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं।