आज के समय में Credit Card हर किसी की जरूरत बनती जा रही है।

ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो, फोन रिचार्ज, बिजली बिल जमा करना हो ऐसे में क्रेडिट कार्ड का यूज बड़े पैमाने पर किया जाता है। 

Credit Card यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग पर कई ऑफर और डिस्काउंट मिलते हैं। हालांकि ऐसा हमेशा ऐसा नहीं होता है।

अगर आप Credit Card यूज करते हैं तो आज हम आपको Credit Card से जुड़ी ऐसी बातें बताएंगे जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।

Credit Card का इस्‍तेमाल आपको सोच समझ कर करना चाहिए। क्रेडिट कार्ड का यूज आपकी Credit Score को बड़े पैमाने पर प्रभावित करता है।

आपके Credit Score को अच्छा बना सकता है Credit Card

अगर आप Credit Card का यूज सोच समझ करें और जिम्‍मेदारी से करें तो क्रेडिट कार्ड आपके Credit Score को अच्छा बनाने में मदद करता है।

Credit Card लिमिट के ज्यादा यूज से बचें

अगर आप Credit Card से ज्‍यादा खर्च करते हैं तो बिल भरने भी परेशानी आती है, ऐसे में आप Credit Card लिमिट को सोच समझ कर यूज करें।

Credit Card इंटरेस्‍ट रेट

जब आप क्रेडिट कार्ड लें तो टर्म्स और कन्डिशन को अच्‍छी तरह से पढें। इस पर लगने वाले इंटरेस्‍ट रेट, ग्रेस पीरिएड की अवधि और ली जाने वाली फीस के बारे में पूरी डिटेल पता करें।

Credit Card के बिल को समय पर पेमेंट करें

अगर आप Credit Card के बिल को सही समय पर पेमेंट नहीं करते हैं तो कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जैसे -  लेट फाइन, क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।

अपने CIBIL Score पर रखें नजर

अगर आप अपने CIBIL Score पर नजर रखते हैं तो आगे आपको लोन या कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड लेने में कोई भी परेशनी नहीं आएगी।