अच्छा Credit Score आपको जल्दी और कम व्याज दर पर लोन दिलाने में मदद करता है।
ऐसे में लोगों को अपने Credit Score को बढ़ाने की सलाह दी जाती है।
इसके साथ Credit Score बढ़ाए जाने के तरह-तरह के टिप्स भी दिए जाते हैं।
लेकिन काफी लोगों को कम ही पता होगा कि कुछ गलतियां आपके Credit Score को खराब कर सकती है।
कुछ आदतों को सुधार कर आप अपने Credit Score को अच्छा कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड का कम यूज करना
अपने Credit Score बनाने या बनाए रखने के लिए, अधिकतम सीमा तक पहुंचे बिना नियमित रूप से अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आदत डालनी चाहिए।
क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम करना
कभी भी क्रेडिट कार्ड बिल न्यूनतम देय राशि से थोड़ा अधिक पेमेंट करने की कोशिस करें। इससे आपका Credit Score अच्छा राहत है।
जरूरत से ज्यादा लोन लेना
कई बार लोग क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दर वाले कर सौदों और साइन-अप बोनस के चाह में जरूरत से ज्यादा लोन ले लेते हैं। ऐसा करने से Credit Score खराब हो जाता है।
नियमित Credit Score की जांच न करना
कई बार लोग Credit Score समय-समय पर जांच नहीं कर पते हैं जिससे यह भी नहीं पता चलता है की आपका Credit Score किस वजह से खराब हुआ है।