हर किसी की चाहत होती है कि उसका अपना घर और एक गाड़ी हो, आजकल लोग कार खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए कार लोन की मदद लेते हैं।

अगर आप भी अपना कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को कार लोन पर आकर्षक ऑफर दे रहा है।

SBI से कार लोन लेने पर आपको केवल 10% ही कार का ऑन रोड प्राइस देना होगा, वहीं बचा 90% बैंक द्वारा फाइनेंस किया जाएगा।

अगर आप SBI योनो ऐप के जरिए कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।  

SBI काफी कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहा है, इस कार लोन को ग्राहक 7 साल में वापस कर सकते हैं।

SBI ऑफिशियल वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहकों को कार लोन  पर 7.45 प्रतिशत से 8.15 प्रतिशत ब्याज दर देना होगा।

अगर आपका CIBIL Score कम है तो SBI Car loan पर ज्यादा व्याज देना पड़ सकता है।

SBI Car Loan के लिए डॉक्यूमेंट्स

- Bank Account Details - Aadhaar Card - PAN Card - ID Proof - Salary Slip