How to apply loan from KreditBee App (Documents Required, Eligibility Criteria)
दोस्तों आज के समय मे हर किसी को लोन और क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है। आज के इस पोस्ट मे हम आपको जिस लोन ऐप के बारे में बताने वाले हैं उस ऐप का नाम है -“Kreditbee Loan App”.
आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे की “Kreditbee Loan App” से आप लोन के लिए कैसे अप्लाइ कर सकते हैं। इस ऐप से लोन लेने के लिए कौन-कौन डाक्यमेन्ट की जरूरत पड़ने वाली है। इस ऐप से आपको कितना लोन मिल सकता है। Kreditbee Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज पर लोन मिलेगा। (KreditBee App से कैसे लोन लें | How to apply loan from KreditBee App ) ये सारी बाते जानेंगे आज के इस पोस्ट में, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।
Kreditbee App क्या है ?
Kreditbee Loan App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप बड़ी आसानी से अनलाइन लोन अप्लाइ कर सकते हैं। यह ऐप NBFC- Non-Operative Financial Holding Company से अप्रूव्ड है।
इस ऐप को 2018 मे शुरू किया गया था, तब से यह ऐप पूरे भारत मे लोन दे रहा है। इस ऐप को आप ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को अब तक 10 मिलियन से जयद लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं। गूगल यूजर द्वारा 4.1 की रेटिंग दिया गया है। दोस्तों यह एकदम ट्रस्टेड ऐप है।
Kreditbee App Loan Eligibility क्या है?
- अगर आप Indian Citizen हैं तो इस ऐप से लोन अप्लाइ कर सकते हैं।
- इस ऐप पर लोन अप्लाइ करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
- इससे लोन लेने के लिए PAN कार्ड और अड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।
- इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास Valid Bank Account नंबर होना चाहिए।
Kreditbee से कितना लोन मिल सकता है?
लोन लेने से पहले ये जानना बहुत जरूरी होता है की आपको कितना लोन मिल सकता है। यह निर्भर करता है की आपका क्रेडिट स्कोर कितना है। अगर Kreditbee Loan App की बात करें तो इस ऐप से कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
Kreditbee से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होगा?
लोन लेने से पहले यह भी जानना बहुत जरूरी होता है की जो आप लोन ले रहे हैं उसपर कितना ब्याज देना होगा। जिससे आपके सारे पैसे लोन के ब्याज देने मे ही ना चला जाए। अगर Kreditbee Loan App की बात करें तो इसमे 0-2.49% per month ब्याज लगता है।
Kreditbee कितने समय के लिए लोन देता है?
लोन लेने के बाद लोन का पैसा चुकाना भी होगा, तो यह जानना बहुत जरूरी है की उस लोन के पैसों को कितने दिन मे वापस करना है। Kreditbee Loan App की बात करें तो इसमे लोन का पैसा भरने के लिए आपको 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक का समय मिलता है।
Kreditbee से कितने तरह के लोन अप्लाइ कर सकते हैं?
- Flexi Personal Loan.
- Personal Loan For Salaried.
- Online Purchase Loan.
Kreditbee Aap से लोन लेने के लिए कौन-कौन डाक्यमेन्ट देने होंगे?
इस ऐप से Flexi Personal Loan लेने के लिए – (Pan Card ,Address Proof)
Personal Loan For Salaried के लिए – (Pan Card ,Address Proof, Salary Proof)
Kreditbee से लोन कैसे अप्लाइ करें?
- सबसे पहले Kreditbee Loan App को Play Store से डाउनलोड करेंगे।
- अगले पेज पर आपको अकाउंट क्रीऐट करना है, यहाँ आप Facebook और Google id से अकाउंट क्रीऐट कर सकते हैं।
- अगले पेज पर अपना मोबाईल नंबर डालकर GET OTP के बटन पर क्लिक करेंगे।
- आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को डालकर Submit के बटन पर क्लिक करेंगे।
- अगले पेज पर आपको अपनी बेसिक जानकारी डालनी है।
- बेसिक जानकारी डालने के बाद आपको अपना PAN Number डालना है।
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन का पैसा आपके अकाउंट मे भेज दिया जाएगा।
Kreditbee से क्यू लोन लें ?
- Kreditbee Loan App से लोन लेना बहुत आसान है यह 100% अनलाइन प्रोसेस है।
- यहाँ से लोन अप्लाइ करने पर आप से क्रेडिट स्कोर नहीं मांग जाता है।
- इस ऐप से आप कभी भी और कभी भी लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
- इस ऐप पर लोन प्रोसेसिंग टाइम बहुत ही काम है।
- लोन को चुकाने के लिए काही जाने की जरूरत नहीं है, यही पर लोन के EMI पे करने का ऑप्शन मिल जाता है।
Kreditbee Loan App Customer Care Number.
- EMail: [email protected]
- Contact Number : 080-44292200
- EMail: [email protected]
- Website: www.creditbee.in
आज के इस पोस्ट हमने आपको बताया की Kreditbee Loan App से लोन कैसे लें। इस ऐप से लोन लेने के कौन-कौन से डाक्यमेन्ट की जरूररत पड़ेगी। Kreditbee Loan App से आपको कितना लोन मिल सकता है और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। अगर इसके सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
Other Post: 20 Best Instant Personal Loan Apps in India
1 thought on “KreditBee App से कैसे लोन लें | Apply loan from KreditBee App”